Tanhaji Box Office Collection Day 1: 'छपाक' के विरोध का अजय देवगन की 'तानाजी' को मिला फायदा, पहले दिन इतने करोड़ों का कलेक्शन
Tanhaji The Unsung Warrior Collection Day 1: फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन ने अपने रोल को बखूबी निभाया। अजय पहले पहले फ्रेम से लेकर आखरी फ्रेम तक छाए हुए हैं। वहीं सैफ, उदयभान के किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए।;
Tanhaji The Unsung Warrior Review: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' से होना है। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के दोस्त तानाजी पर बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई गई है।
फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म को देखते समय आप इतिहास में चले जाएंगे। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग आपको असल तानाजी की याद दिलाएगी। वहीं काजोल, फिल्म में सावित्री का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे है जबकि छत्रपति शिवाजी के रोल में शरद केलकर नजर आएंगे।
After Pune & Mumbai... Nashik is also not behind today 💥💥💥 #Tanhaji pic.twitter.com/mYZDMtJBDe
— Tanhaji (@DevgnL) January 11, 2020
वे इस बात से अंजान है कि मुगलिया सल्तनत उनके साम्राज्य पर हमला करने वाला है। राजमाता जीजाबाई ने मजबूर होकर कोंडाणा के किले समेत 23 किलों को मुगलों के हवाले कर दिया था।
लेकिन इस दौरान राजमाता जीजाबाई ने शपथ ली थी कि जब तक इस किले पर दोबारा भगवा नहीं लहराएगा, तब तक वे पादुका नहीं पहनेंगी। वहीं किले पर कब्जा करने के लिए औरंगजेब अपने खास प्यादे उदयभानु राठोड को भारी-भरकम सेना और बड़ी तोपों के साथ कोंडाणा किले की ओर रवाना करता है।
@arppaul#Tanhaji Day1 >>> Panipat Weekend
— PRAVIN ~ TANHAJI DAY (@ADianPravin) January 10, 2020
Face value tere pichwade me ghus gaya na pic.twitter.com/nbkBK8OX1d
जब इस बात का पता छत्रपति शिवाजी महाराज को चलता हैं तो वो अकेले युद्ध करने की ठान लेते हैं , वो युद्ध में अपने बहादुर दोस्त को तानाजी को इसलिए शामिल नहीं करना चाहते, क्योंकि उनके घर में बेटे की शादी हैं।
छत्रपति महाराज के लाख छिपाने के बाद भी ये बात तानाजी को पता चल जाती है। ऐसे में वो अपने बेटे की शादी की परवाह किए बिना भगवा पहनकर उदयभानु का सर कलम करने को निकल पड़ते है। वहीं जांबाजी में उदयभानु भी तानाजी से कम नहीं है। उदयभानु विधवा राजकुमारी कमलादेवी को उठा लाता है और उसे अपनी रानी बनाना चाहता है।
2020 started with a big bang....🔥#Tanhaji is a masterpiece! 👌#Ajay Sir u beauty! #SaifAliKhan Sir Superb@Officialneha totally Aag🔥
— Sk Razzak Ali (@Srkianrazzak) January 10, 2020
Big applause👏👏to DOP of this movie and to director as well
3d experience was just👌
Worthy 👍👍
Must watch!
4.5/5#TanhajiReview pic.twitter.com/5g9K8sn0Fr
आपको बता दें कि राकुमारी कमलादेवी का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है। असल में उद्यभान कमला से बेहद प्यार करता था, कमला उसका पहला प्यार थी, लेकिन ठुकराए जाने के चलते वो मुगलों से जा मिला। युद्ध में उदयभानु राठोड और तानाजी आमने सामने होते है... ऐसे में क्या तानाजी उदयभानु का खात्मा कर पाएंगे है?...
क्या वो शिवाजी महाराज को दिए गए वचन का पालन कर पाएंगे है? इन सब सस्पेंस को क्लियर करने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। जांबाज योद्धा के रूप में अजय देवगन हर तरह से फिट रहे हैं। वहीं उदयभानु राठोड के रूप में सैफ अली भी लाजवाब रहे हैं। कई जगहों पर वो अजय की तुलना में आगे साबित हुए हैं। तानाजी में खलनायक बेहद मजबूत है। सैफ ने अपने किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।