Tanhaji Box Office Collection Day 15: अजय देवगन की 'तानाजी' बनी 200 करोड़ की क्लब की रानी, 15वें दिन कमाए इतने करोड़
Tanhaji Box Office Collection Day 15: फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन ने अपने रोल को बखूबी निभाया। अजय पहले पहले फ्रेम से लेकर आखरी फ्रेम तक छाए हुए हैं। वहीं सैफ, उदयभान के किरदार में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए।;
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जमकर कमाल कर रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर अब तक के प्रदर्शन के अनुसार माना जा रहा हैं कि फिल्म ने 15वें दिन 6 करोड़ की कमाई की होगी,
जिसके चलते फिल्म का कलेक्शन 203.45 करोड़ के पार पहुंच गया होगा। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बचपन के दोस्त तानाजी पर बड़ी ही शानदार तरीके से बनाई गई है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म को देखते समय आप इतिहास में चले जाएंगे।
Congrats @ajaydevgn's 100th film hit Rs 200cr mark 👏! This is the fastest 200cr as #TanhajiTheUnsungWarrior
— 𝑲𝒊𝒓𝒂𝒏 𝑶𝒇𝒇𝒊𝒄𝒊𝒂𝒍 (@KirandeepKanika) January 25, 2020
🏆 This film should do 300 crores because this film Deserve it for him.
Many Many Congratulations to the Entire team @ADFFilms , @TanhajiFilm, #Tanhaji #AjayDevgn #Kajol pic.twitter.com/8EkrqG6zAp
फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग आपको असल तानाजी की याद दिलाएगी। वहीं काजोल, फिल्म में सावित्री का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्म में उदयभान का किरदार निभा रहे है जबकि छत्रपति शिवाजी के रोल में शरद केलकर नजर आएंगे।
वे इस बात से अंजान है कि मुगलिया सल्तनत उनके साम्राज्य पर हमला करने वाला है। राजमाता जीजाबाई ने मजबूर होकर कोंडाणा के किले समेत 23 किलों को मुगलों के हवाले कर दिया था। लेकिन इस दौरान राजमाता जीजाबाई ने शपथ ली थी कि जब तक इस किले पर दोबारा भगवा नहीं लहराएगा, तब तक वे पादुका नहीं पहनेंगी।
Clash with 4 major #films in different languages, Non-holiday release & beats 200Cr+ in 15 days !! All historic records smashed ! That's the power of good #cinema & the #starpower that our #MassMaharaja #AjayDevgn carries !#Tanhaji is officially a #Blockbuster now ! 😎 pic.twitter.com/GqIerOYGWl
— Prince Raj Singh (@ShivaayTweets) January 25, 2020
वहीं किले पर कब्जा करने के लिए औरंगजेब अपने खास प्यादे उदयभानु राठोड को भारी-भरकम सेना और बड़ी तोपों के साथ कोंडाणा किले की ओर रवाना करता है। जब इस बात का पता छत्रपति शिवाजी महाराज को चलता हैं तो वो अकेले युद्ध करने की ठान लेते हैं , वो युद्ध में अपने बहादुर दोस्त को तानाजी को इसलिए शामिल नहीं करना चाहते,
क्योंकि उनके घर में बेटे की शादी हैं। छत्रपति महाराज के लाख छिपाने के बाद भी ये बात तानाजी को पता चल जाती है। ऐसे में वो अपने बेटे की शादी की परवाह किए बिना भगवा पहनकर उदयभानु का सर कलम करने को निकल पड़ते है। वहीं जांबाजी में उदयभानु भी तानाजी से कम नहीं है।
#Tanhaji Joined The 200
— Bollywood (@ConnectBwood) January 25, 2020
Crore Club Yesterday In
India On Its 15th Day & Its
WorldWide Total is 265+ Cr. pic.twitter.com/JLu0yP1Bpv
उदयभानु विधवा राजकुमारी कमलादेवी को उठा लाता है और उसे अपनी रानी बनाना चाहता है। आपको बता दें कि राकुमारी कमलादेवी का किरदार नेहा शर्मा ने निभाया है। असल में उद्यभान कमला से बेहद प्यार करता था, कमला उसका पहला प्यार थी, लेकिन ठुकराए जाने के चलते वो मुगलों से जा मिला।
युद्ध में उदयभानु राठोड और तानाजी आमने सामने होते है... ऐसे में क्या तानाजी उदयभानु का खात्मा कर पाएंगे है?... क्या वो शिवाजी महाराज को दिए गए वचन का पालन कर पाएंगे है? इन सब सस्पेंस को क्लियर करने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
जांबाज योद्धा के रूप में अजय देवगन हर तरह से फिट रहे हैं। वहीं उदयभानु राठोड के रूप में सैफ अली भी लाजवाब रहे हैं। कई जगहों पर वो अजय की तुलना में आगे साबित हुए हैं। तानाजी में खलनायक बेहद मजबूत है। सैफ ने अपने किरदार बखूबी तरीके से निभाया है।