साउथ एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

जयप्रकाश रेड्डी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली। निधन की खबर के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है। आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी जयप्रकाश रेड्डी के निधन की खबर के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2020-09-08 05:00 GMT

साउथ के बेहतरीन एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांसें ली। बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। आज सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा, इससे पहले परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले जा पाते, जयप्रकाश रेड्डी ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लोगों की सुबह इस खबर के साथ हुई। साउछ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

परिवार के लोगों ने बताया कि जयप्रकाश रेड्डी (Jayaprakash Reddy) जब सुबह बाथरूम में थे, तब उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके चलते वो बाथरूम में गिर पड़े। इससे पहले उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उन्होंने सांसे छोड़ दी थी। जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी एक्टर के तौर पर पहचाने जाते है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत फिल्म 'ब्रम्हपुत्रुदू' से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में छोटे रोल्स भी निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान बालकृष्ण की फिल्म 'समरसिम्हा रेड्डी' से मिली।

फैंस जयप्रकाश रेड्डी को उनके शॉर्ट नेम यानी जेपी के नाम से पुकारने लगे। हर किसी फिल्मों में जेपी के नाम की चर्चा जरूर होती थी। इस फिल्म के बाज जयप्रकाश रेड्डी का करियर आगे बढ़ा। सफलताओं को छूते हुए जेपी के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आन लगे। जयप्रकाश रेड्डी ने कॉमेडी एक्टर की छवि को तोड़ते हुए विलेन के भी किरदार निभाए। उन्होंने 'जयम मनाडे रा' और 'चेन्नेकसा रेड्डी' जैसी फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई।  

Tags:    

Similar News