Thalaivi Trailer: भरी सभा में खीचीं गई 'जया' की साड़ी, स्वाभिमान के लिए कंगना रनौत ने शुरु की महाभारत

Thalaivi Trailer: फिल्म 'थलाइवी' के ट्रेलर में उस घटना को भी दिखाया है जब भरी सभा में 'जया' के साथ बदतमीजी की जाती है। आप भी देखें ट्रेलर-;

Update: 2021-03-23 07:59 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut ) के जन्मदिन के दिन उन्हीं की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ये फिल्म दिवंगत राजनेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जिंदगी पर आधारित बायोपिक है। कंगना का लुक बिल्कुल जयललिता की तरह नजर आ रही है। तीन मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में कंगना ने जयललिता के रोल प्ले कर लोगों के बीच उनकी यादों को ताजा कर दिया है।

ट्रेलर के शुरुआत एक लाइन सुनाई देती है- 'वो फिल्म वाली हमें बताएगी कि राजनीति कैसे की जाती है?' इसके बाद ऐसे ही दमदार लाइन्स का सिलसिला शुरु हो जाता है। ट्रेलर में कुछ सेकंड्स बाद एक और लाइन सुनाई देती है- 'ये मर्दों की दुनिया है और हम एक औरत को आगे करके खड़े है।' इस ट्रेलर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी झलक को पेश किया गया। ट्रेलर में उस घटना को भी दिखाया है जब भरी सभा में उनके साथ बदतमीजी की जाती है। इससे वो अंदर तक टूट जाती है और फिर मजबूत पर्सनालिटी बनकर उभरती है।

Full View

ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स है। जैसे- 'महाभारत का दूसरा नाम है जया', 'अभी तो सिर्फ पंश फैलाएं हैं उड़ान भरना अभी बाकी है', 'स्वाभिमान की इस लड़ाई में गिर सकते हैं, जख्मी हो सकते हैं पर अब पीछे नहीं हट सकते' और 'अगर मुझे मां समझोगे तो मेरे दिल में जगह मिलेगी अगर मुझे सिर्फ एक औरत समझोगे तो तुम्हें..' ट्रेलर में कंगना रनौत का लुक और उनकी चाल-ढाल बिल्कुल जयललिता की तरह ही है। अपने इस रोल को दमदार बनाने के लिए कंगना ने 20 किलो तक वजन बढ़ाया था।

Tags:    

Similar News