इस क्रिसमस Santa बने करीना कपूर और अक्षय कुमार, Good Newwz देने आ रहे आपके घर

Good Newwz Promotion: इस क्रिसमस Good Newwz लेकर करीना कपूर और अक्षय कुमार सेंटा बनकर आपके यहां आ रहे है। करीना कपूर और अक्षय कुमार का सेंटा लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।;

Update: 2019-12-24 08:03 GMT

क्रिसमस (Christmas Day 2019) आपको जबरदस्त रहेगा, क्योंकि इस क्रिसमस आपके यहां खुद सेंटा क्लॉज (Santa Claus) बनकर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 'गुड न्यूज' (Good Newwz) लेकर आ रहे है। क्रिसमस के मौके पर करीना कपूर और कियारा का लुक काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, करीना ने रेड कलर की ड्रेस कैरी की हुई है, जो बेहद खूबसूरत लग रही है... वहीं कियारा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं। इस ड्रेस में कियारा ब्यूटीफुल नजर आ रही है। वहीं अक्षय कुमार ने रेड पेंट एंड शर्ट जबकि दिलदीत ने व्हाइट आउटफिट कैरी की हुई है।

दरअसल, 'गुड न्यूज' की टीम फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुईं है। फिल्म के कई गाने (Good Newwz Song) एक के बाद एक रिलीज हो चुके हैं। वहीं फिल्म के दो ट्रेलर (Good Newwz Trailer 2) सामने आए। पहले ट्रेलर में जहां आईवीएफ (IVF) से पहले दोनों बत्रा परिवार की जिंदगी के बारे में बताया गया था तो वहीं दूसरे ट्रेलर में करीना (Kareena Kapoor) और कियारा (Kiara Advani) के प्रेग्नेंट होने के बाद जिंदगी में मची उथल-पुथल को दिखाया गया।

दरअसल, अस्पताल में दोनों कपल्स का सरनेम बत्रा होने की वजह से स्पर्म मिक्स अप हो जाते हैं। करीना में दिलजीत का और कियारा में अक्षय का स्पर्म ट्रांसफर हो जाता है। स्पर्म मिक्स अप से हुए बवाल से कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं। फिल्म में यूनीक कहानी (Good Newwz Story) होने के चलते फैंस काफी बेसब्री से फिल्म की रिलिजिंग का इंतजार कर रहे है।

फिल्म में दिलजीत दोसांझ के डायलॉग्स (Good Newwz Dialouges) काफी दमदार हैं। प्रेग्नेंसी के कंफ्यूजन से भरी कहानी में करीना-अक्षय की केमिस्ट्री शानदार है। माना जा रहा है कि इस फिल्म को लोग काफी पसंद करेंगे। करीह 9 साल बाद करीना और अक्षय कुमार की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। फिल्म 'गुड न्यूज' को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 27 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज (Good Newwz Release) होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News