टाइगर श्रॉफ की फिटनेस का राज जानकर रह जाएंगे हैरान, जाने रियल लाइफ में किसे फॉलो करते हैं एक्टर

टाइगर श्रॉफ की बॉडी को देखकर उनके फैंस भी उनकी एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करते हैं। टाइगर श्रॉफ खुद को फिट रखने के लिए सुबह से लेकर शाम तक अपने एक्सरसाइज व खानपान पर खासतौर से ध्यान देते हैं।;

Update: 2022-06-28 11:14 GMT

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) हमेशा अपनी दमदार बॉडी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी बॉडी को देखकर उनके फैंस भी उनकी एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करते हैं। टाइगर श्रॉफ खुद को फिट रखने के लिए सुबह से लेकर शाम तक अपने एक्सरसाइज व खानपान पर खासतौर से ध्यान देते हैं। । दरअसल, फिटनेस, फैशन और एक्शन के मामले में फिलहाल बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने वाले टाइगर श्रॉफ की मानें तो इसके पीछे की बड़ी वजह उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) हैं।

वहीं अब अब टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को देख लीजिए, लेटेस्ट पोस्ट में टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी वैनिटी वैन में अपने पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ खड़े हुए हैं। दोनों ब्लैक कलर के जैकेट पहने हुए हैं और पूरी तरह जबर्दस्त स्टाइल में नजर आ रहे हैं।

आपको बता दे कि टाइगर श्रॉफ जल्द ही वॉर सीक्वल (War Sequel) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ नज़र आ सकते हैं। इसका हिंट उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देते हुए दो आधे चेहरों का एक मोनोक्रोमैटिक कोलाज शेयर किया था, जिसमें पहला चेहरा खुद टाइगर का है और दूसरा चेहरा उनके वॉर में को-एक्टर रहे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का है।इस पोस्ट को साझा करते हुए, अभिनेता ने एक पोल शुरू किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से एक सवाल पूछा कि "वॉर पार्ट-2 कोई भी?" जिसके साथ हां या नहीं के दो विकल्प भी दिए गए है। जिस पर करीब 96 फीसदी फैंस ने हां के लिए वोट किया। करीब 90 फीसदी फैंस ने हां के पक्ष में वोट किया है और इस जोड़ी को एक बार फिर देखना चाहते हैं। इसने अब उन्हें वॉर 2 के बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा मिलने की उम्मीद में बेचैन कर दिया है।

अगर आप फिटनेस के मामले में कुछ करना चाहते हैं, तो आपको टाइगर का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट चेक आउट करना चाहिए। वहां आपको उनके फिटनेस रूटीन के तमाम वीडियो और फोटो मिल सकते हैं। वो यहां अपने फिटनेस टिप्स भी शेयर करते रहते हैं। 

Tags:    

Similar News