फटी जींस में ढोल पर डांस करते दिखे टाइगर श्रॉफ, ऋतिक ने भी मचाया धमाल
यशराज फिल्म्स की 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म वॉर में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले है। इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर का अलग ही स्टाइल नजर आया। टाइगर श्रॉफ फटी जींस में दिखाई दिए तो वहीं ऋतिक कुर्ते में नजर आए।;
'जय-जय शिवशंकर' (Jai Jai Shiv Shankar) गाने ने रिलीज होने के साथ सही धमाल मचा दिया है। अरे नहीं.. ये राजेश खन्ना और मुमताज का गाना 'जय-जय शिवशंकर' (Jai Jai Shiv Shankar) वाला गाना नहीं.. बल्कि फिल्म वॉर का गाना है... जिसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) दिखाई दे रहे है। गाने में दोनों होली त्योहार मना रहे है।
'जय-जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त डांस किया है। गाने में ऋतिक रोशन ने कुर्ता और और टाइगर श्रॉफ ने फटी जींस पहनी हुई है। इन दोनों के डांस मूव्स सोशल मीडिया पर छा गए है। कमेंट्स में कुछ लोग ऋतिक रोशन की तारीफ कर रहे है तो कुछ टाइगर श्रॉफ के डांस पर मर मिटे है।
Mood hai भयंकर ! #JaiJaiShivShankar
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 20, 2019
Song out Tom. pic.twitter.com/m9HIQoJebd
यूट्यूब पर जैसे ही 'जय-जय शिवशंकर, आज मूड है भयंकर' गाना रिलीज हुआ तो कुछ ही मिनटों में 5 लाख से भी ज्यादा लाइक हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों ने इस गाने में डांस करने के लिए 3 हफ्ते का डांस प्रैक्टिस की। इस गाने बिन्नी दयाल ने गाया है।
This is not a Promotional Song, The Song is Very Much a Big Part of the Movie.. Look what Tiger Said,
— #WAR in 11 Days (@Candid_HRavi) September 20, 2019
"There is an Interesting Situation in the Movie where Both of us Come Together for Dance"-- TIGER 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#WAR #JaiJaiShivShankar pic.twitter.com/x2ScLTSgv3
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'वॉर' बड़े बजट की फिल्मों में शामिल है। आपको बता दें कि फिल्म का एक और गाना 'घुंगरू' पहले रिलीज हो चुका है। जिसमें ऋतिक रोशन और वाणी कपूर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App