Laxmi Agarwal TikTok Videos: दीपिका पादुकोण भी हैं लक्ष्मी अग्रवाल के डांस की फैन, हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस
Laxmi Agarwal TikTok Videos: फिल्म 'छपाक' की रियल एक्ट्रेस लक्ष्मी अग्रवाल है। लाखों लड़कियों के लिए आज लक्ष्मी अग्रवाल एक मिसाल है। लक्ष्मी अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिंदास है। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ डांस वीडियोज वायरल हो रही है। आपको बता दें कि लक्ष्मी के डांस की तारीफ दीपिका पादुकोण ने भी की थी।;
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जीवन पर आधारित है। ऐसे में फैंस फिल्म के साथ-साथ लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की पसर्नल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक रहते है। इंस्टाग्राम हो या टिक टॉक... लक्ष्मी अग्रवाल हमेशा एक्टिव रहती है। इस कड़ी में इंटरनेट पर उनके कुछ टिक टॉक वीडियोज (TikTok Trending Videos) वायरल हो रहे है। जिसमें वो डांस करती नजर आ रही है। उनकी इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है। आइये आपको दिखाते हैं उनकी कुछ वायरल टिक टॉक (TikTok) वीडियोज...
लक्ष्मी अग्रवाल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में लक्ष्मी बैली डांस से लेकर एक्टिंग तक करती नजर आएंगी। इसमें उनकी बेटी भी उनका साथ देती हुई नजर आएंगी। उनके कुछ ऐसी ही टिक टॉक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहे है। वीडियो में कभी वो राजस्थानी डांस करती हुई दिखाई देंगी तो कभा हरियाणवी... यही नहीं, वो आपको दीपिका के एकदीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के गाने 'नैनों वाले ने छेड़ा मन का प्याला' (naino wale ne cheda man ka pyala song) पर शानदार डांस करती हुई नजर आएंगी।
लक्ष्मी अग्रवाल के टिक टॉक पर 1.2 मिलियन फॉलोवर्स है। उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट लिखा हैं 'न मैं विक्टिम थी, न हूँ, न किसी को बनने दूंगी'... उनके चेहरे पर ये आत्मविश्वास लाखों लड़कियों के लिए एक मिसाल है। एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने उनकी डांस की जमकर तारीफ की थी। संघर्षों से भरी जिंदगी को मात देने के बाद आज लक्ष्मी शान की लाइफ जी रही है। लक्ष्मी इंटरनेट पर तो काफी बिंदास है ही, साथ में अपनी पर्सनल लाइफ में भी बेहद बिदांस गर्ल है। 'छपाक' फिल्म के रिलीज होने पर उन्होंने खुशी जताई है।