शादी का झांसा देकर डायरेक्टर करता रहा एक्ट्रेस से दुष्कर्म, रिपोर्ट लिखने में पुलिस करती रही आनाकानी

डायरेक्टर आयुष तिवारी के खिलाफ एक्ट्रेस ने 26 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है।;

Update: 2020-11-30 09:07 GMT

टीवी और वेब सीरीज में काम चुकीं एक एक्ट्रेस ने कास्टिंग डायरेक्टर आयुष तिवारी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस में भी की है। पुलिस ने एक्ट्रेस के बयान के आधार पर आरोपी डायरेक्टर के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि आयुष तिवारी ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा।

डायरेक्टर आयुष तिवारी के खिलाफ एक्ट्रेस ने 26 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक चैनल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने आयुष और उसके दोस्त राकेश शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शादी का वादा कर वो उनके साथ दुष्कर्म करता रहा और उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर चोट पहुंचाई।

एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में 16 नवंबर को पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। काफी कोशिशों के बाद 25 नवंबर को उनकी रिपोर्ट लिखी गई। पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। साथ ही कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं करवाया है। आपको बता दें, इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मामले अक्सर सामने आते रहते है। लेकिन इस ओर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर भी एक डायरेक्टर ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने को लेकर जानलेवा हमला किया था।

Tags:    

Similar News