टशन दिखाते हुए आयुष्मान खुराना चला रहे थे बाइक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि UP Police को देना पड़ा दखल

Ayushmann Khurrana News: आयुष्मान खुराना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो टशन के साथ बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है।;

Update: 2021-02-10 09:13 GMT

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना टॉप एक्टर में से एक से है। आयुष्मान खुराना अपनी आने फिल्मों के कारण चर्चाओं में है। उन्होंने फिल्म 'अनेक' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग असम में चल रही है। आयुष्मान खुराना की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो काजीरंगा नैशनल पार्क में फैमिली संग जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कैप्शन में लिखा- 'काजीरंगा की जिप्सियां। फरवरी 2021'

आयुष्मान खुराना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो टशन के साथ बाइक चलाते हुए नजर आ रहे है। फिर अचानक कुछ ऐसा होता है कि उनके टशन की हवा निकल जाती है। वीडियो पर लोगों के खूब प्रतिक्रिया दी। ये वीडियो इतनी वायरल हुई कि बात यूपी पुलिस तक पहुंच गई और मजबूरन इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस ने इस वीडियो को आड़े हाथ लिया और आयुष्मान खुराना का नसीहत दी। आयुष्मान खुराना का ये वायरल वीडियो आप भी देखिए...

दरअसल, ये वीडियो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का एक टीजर है। 57 सेकंड का इस टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि यूपी पुलिस को इस वीडियो पर सलाह देने की आखिर क्या जरुरत पड़ी ?, दरअसल, टीजर में आयुष्मान खुराना टोपी लगाए बाइक चलाते है... और फिर अचानक उनकी टोपी उड़ जाती है। टोपी उड़ते ही आयुष्मान का गंजापन नजर आ जाता है। जिससे वो एक दम से असहज हो जाते है।'  इस टीजर को रिट्वीट करते हुए यूपी100 ने लिखा था- 'अगर हेलमेट पहना होता तो यह न होता...That is why, one must always wear helmet!' इस ट्वीट में उन्होंने यूपी पुलिस और यूपी ट्रैफिक पुलिस को भी टैग किया था।'

Tags:    

Similar News