उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई शिकायत

उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत उर्मिला ने महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल से की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।;

Update: 2020-12-17 04:25 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत उर्मिला ने महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल से की है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। ट्विटर पर उन्होंने एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने मैसेज का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने सीधे तौर पर मैसेज भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने की शिकायत महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है।

उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि महिलाएं 'साइबर अपराधों' को हल्के में नहीं ले। मैंने पुलिस को कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी। आपको बता दें कि उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम पर वैरिफाई अकाउंट है, लेकिन उनके अकाउंट पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रही है।  

Tags:    

Similar News