शिवसेना में शामिल उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत को तंज!, कहा- 'तुमको मिर्ची लगीं तो मैं क्या करूं'

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा- 'तुमको मिर्ची लगीं तो मैं क्या करूं। इस गाने को पसंद करती हूं, आप क्या सोचते हो?' इसके साथ उन्होंने कई अलग-अलग एक्सप्रेशन वाले स्माइली इमोजी का इस्तेमाल किया। उर्मिला के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया।;

Update: 2020-12-03 05:25 GMT

उर्मिला मातोंडकर ने एक दिसंबर को शिवसेना का दामन थामा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना की सदस्यता दी। पार्टी में शामिल करने के बाद अब उर्मिला को विधान परिषद में भेजने की तैयारी की जा रही है। उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उर्मिला का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उर्मिला ने गोविंदा और करिश्मा की फिल्म 'कुली नं. वन' के एक गाने की लाइन 'तुमको मिर्ची लगीं तो मैं क्या करूं' लिखा है।

उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा- 'तुमको मिर्ची लगीं तो मैं क्या करूं। इस गाने को पसंद करती हूं, आप क्या सोचते हो?' इसके साथ उन्होंने कई अलग-अलग एक्सप्रेशन वाले स्माइली इमोजी का इस्तेमाल किया। उर्मिला के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया। लोग उर्मिला के इस ट्वीट को कंगना रनौत पर किए गए हमला बता रहे है। आपको बता दें कि कंगना ने उर्मिला को 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' तक कहा था।

दोनों के बीच सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस, रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी, नेपोटिज्म और तमाम सामाजिक मुद्दों को लेकर तीखी बहस हुई थी। उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि कंगना रनौत बेवजह कभी विक्टिम तो कभी वुमन कार्ड खेल रही है। उन्होंने कंगना को सलाह भी दी थी, कि उन्हें ड्रग्स की समस्या से लड़ना है तो सबसे पहले अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से इसकी शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद कंगना रनौत ने उन्हें 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' बोल दिया था।

Tags:    

Similar News