Valentines Day 2020: लड़की को प्रपोज करने के लिए टॉप 5 रोमांटिक सॉन्ग

वैलेंटाइन अब बस करीब आता जा रहा है। इसलिए आप अभी से वैलेंटाइन की तैयारियां शुरू कर दें। अगर आप गाने को लेकर कन्फ्यूज है, तो ये हम पर छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपके लिए ऐसे टॉप 5 रोमांटिक सॉन्ग लेकर आए है, जो आपको प्रपोज को चार चांद लगा देंगे।;

Update: 2019-11-29 02:29 GMT

वैलेंटाइन (Valentine 2020) वीक को अभी दो महीने बाकी है। लेकिन लोगों ने रोमांटिक सांग अभी से सलेक्ट करना शुरू कर दिया है। लेकिन कन्फ्यूजन यहां पर आ रही है, कि किस गाने के साथ वो अपने पार्टनर को प्रपोज करें... क्योंकि फिलिंग्स के साथ गाना भी मेल खाता हुआ होना चाहिए, तो चलिए आपकी इस कन्फ्यूजन को हम दूर करते है और आपको बताते है कि टॉप 5 सांग, जिसे आप प्रपोज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Full View

'जब तक है जान' (Jab Tak Hai Jaan) फिल्म का गाना 'सांस में तेरी सांस मिली तो' (Saans Mein Teri Saans Mili To) प्रपोज डे के लिए सबसे बेहतरीन सांग है। इस गाने के जरिए आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते है। प्रपोजिंग में ये गाना चार चांद लगा देगा। ये गाना बेहद रोमांटिक है। हर एक शब्द आपकी फिलिंग्स को बखूबी तरीके से बयां करेगा। ये गाना श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया है। इस गाने में कटरीना कैफ और शाहरूख खान है।

Full View

'मरजावां' (Marjaavaan) फिल्म का सांग 'किन्ना सोना' (Kinna Sona) भी बेहद रोमांटिक सांग है। ये गाना आपकी फिलिंग्स को बखूबी पार्टनर के सामने पेश कर सकेगा। इस गाने को जुबिन नौटियाल और ध्वनि भानुशाली ने गाया है। गाना सिदार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया पर फिल्माया गया है। गाना प्रपोज डे के लिए बिल्कुल फिट है। आप इस सांग को गाकर या प्ले कर अपने पार्टनर को अपने स्टाइल में प्रपोज कर सकते है।

Full View

'दावते इश्क है' (Daawat-e-Ishq) फिल्म का सांग 'मेरी मन्नत तू' (Meri Mannat Tu) गाना शानदार है और रोमांटिक की। ये गाना ऐसा है, जो आपकी फिलिंग्स पर फिट तो बैठेगा.. साथ में आप इस सांग पर अपने पार्टनर के साथ डांस भी कर सकेंगे। गाना आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है.. इस गाने को सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने गाया है। ये गाना आपके प्रोपाज को खास बना देगा।

Full View

'फना' (Fanaa) फिल्म का गाना 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो' (Mere Haath Mein) गाना भी बेहद रोमांटिक है। इस गाना आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। इस गाने को काजोल और आमिर खान पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। प्रपोज के दौरान अगर आप से गाना गाएंगे या फिर प्ले करेंगे तो माहौल को चार चांद लगाने का काम ये गाना करेगा। गाने को सोनू निगम, सुनिधि चौहान ने गाया है। इस गाने के बोल प्रसून जोशी ने लिखे है।

Full View

एंड लास्ट बट नॉट दि लीस्ट... 'धड़कन' (Dhadkan) फिल्म का गाना 'दिल ने ये कहा है दिल से' (Dil Ne Yeh Kaha Hain Dil Se).... गाने लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस गाने के एक-एक बोल लोगों को काफी अच्छे से याद है। ये गाना हर किसी का फेवरेट है, जाहिर सी बात है आपकी पार्टनर को भी ये गाना काफी पसंद होगा। तो ऐसे में ये गाना सोने पर सुहागा साबित होगा। इस गाने में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी है। इस गाने को उदित नारायण और अल्का यागनिक ने गाया है।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News