नेपोटिज्म पर लोगों का गुस्सा जारी, 'सड़क 2' के बाद अब 'कुली नंबर 1' का Boycott करेंगे सुशांत सिंह के फैंस
नेपोटिज्म पर लोगों का गुस्सा 'सड़क 2' के बाद अब 'कुली नंबर 1' का फूट रहा है। लोग इस फिल्म को Boycott करने की मांग कर रहे है।;
सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'नेपोटिज्म' का मुद्दा गर्माया हुआ है। हर कोई नेपोटिज्म को लेकर अपने विचार पेश कर रहा है। नोपोटिज्म को लेकर लोगों के निशाने पर स्टार किड्स है। इस बहस के बीच इन स्टार किड्स की फिल्में भी रिलीज होने के तैयार है। जिसके पोस्टर्स और ट्रेलर एक के बाद एक जारी हो रहे है। हाल में 'सड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म को लेकर लोग आज भी जमकर विरोध कर रहे है। वहीं इस कड़ी में अब लोगों के निशाने पर 'कुली नंबर-1' भी आ गई है।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरूण धवन की फिल्म 'कुली नंबर-1' नोपोटिज्म के कारण लोगों के निशाने पर आ गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन कर रहे है और उनके बेटे वरुण धवन इस फिल्म में हीरो है। ऐसे में लोगों ने इस फिल्म का विरोध करना अभी से शुरू कर दिया है। 'कुली नंबर 1' को लेकर भी खबर है कि इस फिल्म को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, क्योंकि कोरोना के चलते सिनेमा हॉल बंद हैं। इस तरह की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के बहिष्कार की मांग उठनी शुरू हो गई है।
❌Boycott Coolie No 1❌ : Boycott Star Kids Films❌ : Boycott Nepotism Product Films❌: Boycott Bollywood❌: Boycott Khan's❌: Boycott Kapoor ❌:
— Arnab Goswami (@ArnabKGoswami) August 19, 2020
🙇♂️Only Kangana Please 🙇♂️#CoolieNo1 @ArnabKGoswami pic.twitter.com/HTXjEQlB7e
हर कोई रिलीज होने से पहले ही फिल्म को न देखने की बात कह रहा हैं। फिल्म के खिलाफ मुहिम चल रही हैं। लोगों का कहना है कि ये फिल्म नेपोटिज्म से भरी पड़ी है, क्योंकि फिल्म में एक्टर्स से लेकर डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर तक सभी फिल्मी परिवारों से ही जुड़े हैं। आलम ये है कि #CoolieNo1 ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है। कई लोगों का आरोप है कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के केस में न्याय की मांग इसलिए की है, क्योंकि उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है।