वीर सावरकर की 138वीं जयंती पर उनकी बायोपिक का एलान, निर्माता पहले ही बना चुके है पीएम नरेंद्र मोदी पर फिल्म
बॉलीवुड के निर्माता संदीप सिंह ने वीर सावरकर की 138वीं जयंती पर उनकी बायोपिक की घोषणा कर दी हैं। गौरतलब है कि संदीप सिंह इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बना चुकेे हैं।;
वीर सावरकर (Veer Savarkar) की 138वीं जयंती पर बॉलीवुड निर्माता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने उनकी बायोपिक की घोषणा कर दी है। देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) के योगदान को लेकर लोग तरह तरह की बातें करते हैं। जहां देश का एक तबका उन्हें महान क्रांतिकारी मानता हैं वहीं दूसरे पक्ष के लोग उनके योगदान पर प्रश्न उठाते रहे हैं। तो अब संदीप सिंह इस फिल्म के माध्यम से सावरकर के बारें में बहुत कुछ बताना चाहते हैं।
संदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फिल्म का फ़र्स्ट लुक भी शेयर कर दिया हैं। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए संदीप ने एक कैप्शन भी शेयर किया हैं। कैप्शन में संदीप लिखते हैं, 'आज़ादी के इतिहास की पूरी बात अभी जानना बाक़ी है। मिलिए, स्वतंत्रवीर सावरकार से बहुत जल्द।' संदीप कैप्शन में आगे लिखते हैं कि वीर सावरकर को जहां पूज्य माना जाता है, वहीं आलोचना भी होती है। आज भले ही उन्हें ध्रुवीकरण से जोड़ दिया गया है, लेकिन यह इसलिए, क्योंकि लोग उनके बारे में अधिक नहीं जानते हैं। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि स्वतंत्रता के संघर्ष में उनका अहम हिस्सा था और उनके जीवन और यात्रा में झांकने की हमारी कोशिश है।
वीर सावरकर पर आधारित इस फ़िल्म के निर्देशक महेश मांजर होंगें। फ़िल्म के लेखन का कार्य महेश मांजरेकर और ऋषि विरमानी ने किया है। फिलहाल फिल्म के कलाकारों को लेकर के कोई एलान नहीं किया गया हैं। संदीप सिंह ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बायोपिक को सुरेश ओबेरॉय के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हाल ही में फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) ने 2 साल पूरे किये हैं। इस फ़िल्म को निर्देश उमंग कुमार ने किया था। फिल्म में पीएम मोदी का रोल एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने किया था। फिल्म मे नरेंद्र मोदी की पूरी कहानी दिखायी गयी थी। पीएम नरेंद्र मोदी पर आधारित इस फिल्म में उनके चाय बेचने से लेकर के देश के प्रधानमंत्री बनने तक के पूरे सफर को दिखाया गया था।