जनरल के योगदान को भूले विकी, शादी की व्यस्ताओं में नहीं दी श्रद्धांजलि
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की सफलता में जनरल विपिन रावत का भी योगदान;
भोपाल। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश होने से अब हमारे बीच नहीं हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जिसमें सीडीएस चीफ की पत्नी मधुलिका रावत भी थी। बॉलीवुड में भी इनके जाने से हर आंख नम है। अनुपम खेर, अजय देवगन, कंगना रणौत, कियारा आडवाणी, फिल्म मेकर अशोक पंडित, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स ने बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है। लेकिन अपनी शादी की व्यस्तताओं में डूबे विकी कौशल ने नहीं दी विपिन रावत को श्रद्धांजलि।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक टीम को बुलाया दावत पर
विपिन रावत ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए टीम की बहुत मदद की ओर देशभक्ति फिल्मों को लेकर बिपिन रावत की खास दिलचस्पी थी। विपिन रावत ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म की टीम को दावत पर भी बुलाया था। सेना दिवस के मौके पर उनके घर पर आयोजित एक समारोह में फिल्म की कास्ट एंड क्रू मेंबर्स पहुंचे थे। इनमें एक्टर विक्की कौशल, एक्ट्रेस यामी गौतम , निर्देशक आदित्य धर और निमार्ता रोनी स्क्रूवाला शामिल थे।
उरी के लिए जनरल ने की मदद
जहां एक ओर ट्वीटर पर विपिन रावत को श्रद्धाजंलि देने के क्रम में सेलिब्रिटी से लेकर उच्च पदों पर आसीन नेता तक शामिल हैं। वहीं उरी फिल्म की वजह से विकी कौशल का नाम इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में श्ुामार हो गया जिसमें जनरल विपिन रावत ने विकी को काफी सीख दी ओर फिल्म के लिए मदद की। बावजूद इसके विकी कौशल ने विपिन रावत को ट्वीट कर श्रद्धाजंलि तक नहीं दी। विकी कौशल के इस रवैये पर उनके फैंस में खासा रोष देखने को मिला, हरिभूमि ने जब राजधानी भोपाल के कुछ ट्वीट्र पर विकी को फॉलो करने वाले यूथ से बातचीत की तो उनका कहना है कि इससे पता चलता है कि इंसान कितना स्वार्थी है।
जनरल के जाने पर कोई अफसोस न जताना, काफी शर्म की बात है
बीएसएसएस की स्टूडेंट स्वाति कुमारी का कहना है कि मैं ट्वीटर पर विकी की बहुत बड़ी फालोअर हूं और उनकी पोस्ट को लाइक करती रहती हूं। विकी के बारे में अपडेट रहती हूं। लेकिन जनरल विपिन रावत का जाना देश के लिए काफी दुखद है। क्योंकि उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी के रोल के लिए जरनल ने काफी मदद की और पूरी टीम को दावत पर भी बुलाया था, यह मुझे विकी के इंस्टाग्राम से जानकारी मिली। लेकिन अब विकी ने जनरल के जाने पर कोई अफसोस नहीं जताया, काफी शर्म की बात है।
शादी में इतने व्यस्त कि ट्वीट करने का समय नहीं
वहीं नूतन कॉलेज की स्टूडेंट पिंकी कश्यप का कहना है कि आप किसी को फिजिकली जाकर श्रद्धांजलि नहीं दे सकते तो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसा माध्यम बन गया है जहां आप किसी को फिजिकली जाकर बधाई या श्रद्धांजलि नहीं दे सकते ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जरूर दे सकते हैं। लेकिन क्या विकी शादी में इतने व्यस्त हैं कि उन्होंने ट्वीट कर विपिन रावत को श्रद्धांजलि तक नहीं दी। शायद उनके पास ट्वीट करने का समय नहीं होगा।