Commando 3 Poster Out: एंग्री लुक में दिखे विद्युत जामवाल, एक्शन और स्टंट से करेंगे हैरान
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) का फर्स्ट पोस्टर जारी हो चुका है। पोस्टर में विद्युत लंबे बालों में नजर आ रहे है और चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है।;
दमदार एक्शन के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म 'कमांडो 3' (Commando 3) खूब सुर्खियां बटो रही है। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। इस पोस्टर को विद्युत जामवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Vidyut Jammwal Instagram) पर शेयर किया है। पोस्टर में विद्युत जामवाल लंबे बालों में नजर आ रहे है और फेस का एक्सप्रेशन काफी गुस्से वाला है... यानी फिल्म में एक्शन साफ नजर आने वाला है। पोस्टर (Commando 3 Poster Out) में विद्युत ब्लैक आउटफिट में है।
फिल्म के इस पोस्टर शेयर करते हुए विद्युत जामवाल ने लिखा- '#Commando3 - To be unleashed in 2 days!.'... पोस्टर के बाद अब जल्द ही फिल्म का ट्रेलर (Commando 3 Trailer) भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma), अंगिरा धर (Angira Dhar) और गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) मुख्य किरदार में नजरा आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त (Filmmaker Aditya Datt) ने किया है। ये फिल्म 29 नवंबर यानी अगले महीने पर्दे पर (Commando 3 Realesing Date) धमाल मचाने आ रही है। ये फिल्म 'कमांडो' का थर्ड सीक्वल है।
इससे पहले साल 2013 में 'कमांडो' आई थी। इसके बाद साल 2017 में 'कमांडो 2' आई और अब इसका थर्ड पार्ट 'कंमाडो 3' रिलीज होने वाली है। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के हाथ फिल्म 'कमांडो 3' के अलावा एक और बड़ा प्रोजेक्ट है। 'कमांडो 3' के अलावा वो जल्द ही तमिल फिल्म 'इंडियन 2' (Indian 2) में नजर आएंगे। इस फिल्म को एस. शंकर डायरेक्ट (S. Shankar) करेंगे। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), सिद्धार्थ और कमल हासन अहम किरदार में नजर आएंगे। कुल मिलाकर विद्युत जामवाल अपनी लाइफ में फुल (Vidyut Jammwal Career) बिजी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App