दिल्ली की सड़कों पर मशहूर सिंगर विशाल डडलानी करेंगे प्रचार, 'आम आदमी पार्टी' के लिए मांगेंगे वोट

Delhi Assembly Elections 2020: आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस कड़ी में पार्टी ने मशहूर सिंगर विशाल डडलानी से कैंपेन सॉन्ग तैयार करवाया और अब प्रचार के लिए भी उन्हें आगे कर दिया है।;

Update: 2020-01-23 05:47 GMT

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार के पत्ते खोल दिए हैं, अब ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने कौन-कौन से स्टार प्रचारक सड़कों पर उतरेंगे। अगर आप भी इस बात को जानने के लिए उत्सुक है, तो चलिए हम आपको बताते है।

स्टार प्रचारक के तौर पर जनता किसी बॉलीवुड सितारों को देखना पहले पसंद करती है, इसी बात का ध्यान रखते हुए 'आम आदमी पार्टी' ने मशहूर सिंगर विशाल डडलानी को प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है।

जी हां, दिल्ली की सड़कों पर अब विशाल डडलानी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद 'आप' ने ट्विटर पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट शेयर करके दी। आप भी देखिए आम आदमी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की लिस्ट....

जब आम आदमी पार्टी चुनाव में सितारों के चेहरों के जरिए वोट भुनाने की कोशिश कर रही हो, भला ऐसे में बीजेपी कैसे पीछे रहे। बीजेपी ने भी बॉलीवुड के जानेमाने चेहरों को स्टार प्रचारकों के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है।

दरअसल, बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का नाम शामिल हैं, वहीं बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल ने भी लिस्ट में जगह दी गई है।

इनके अलावा, बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए दिल्ली में भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी हमेशा तैयार है। बीजेपी अब दिल्ली में सत्ता हासिल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, वहीं नतीजे 11 फरवरी को आने है। नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोरों पर है। जगह-जगह रोड शो निकाले जा रहे हैं।

आप जहां बिजली-पानी को फ्री करने जैसे तमाम कामों को गिनाकर वोट मांग रही है, तो वहीं बीजेपी जनता को घर देने के नाम पर वोट देने की अपील कर रही है। इसके अलावा, बीजेपी नागरिकता कानून को भी मुद्दा बनाकर वोट भुनाने की कोशिश कर रही है। आपको बका दें कि साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Tags:    

Similar News