जल्द खत्म होगा वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 का इंतजार, इस दिन होगी रिलीज

फरवरी माह में रिलीज होने वाला था वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन। मेकर्स ने इस वजह से बदल दिया था अपना फैसला।;

Update: 2021-04-11 09:37 GMT

लॉकडाउन के बीच एक के बाद एक लगातार आई वेब सीरीज (Web Series) ने लोगों को इनका दिवाना बना दिया है। इन्हीं में से एक है मनोज बाजपेयी की स्टारर वेब सीरीज The Family Man 2 'द फैमिली मैन'। यह वेब सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी। खूब सुर्खियां बटोरने वाली इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है, लेकिन कब आएगा इसको लेकर लोग परेशान है। ऐसे में बता दें कि द फैमिली मैन का सीजन 2 की शूटिंग बहुत पहले हो चुकी है। इसकी एडिटिंग भी लगभग फाइनल है।

मई में रिलीज हो सकती है द फैमिली मैन 2

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार, द फैमिली मैन टू की शूटिंग बहुत पहले ही पूरी हो चुकी थी। इसकी एडिटिंग पर काम चल रहा था। जो लगभग फाइनल है। यह सीरीज आप अगले महीने यानि मई माह में देख सकते हैं। हालांकि इस वेब सीरीज का सीजन टू काफी पहले फरवरी माह में ही रिलीज होने वाला था, लेकिन इसे किन्हीं कारणों की वजह से टाल दिया गया था। अब आप इसे मई में देख सकते हैं। वहीं सीरीज के डायरेक्टर (R and Dk) आर एंड डीके भी अपनी वेब सीरीज द फैमिली मैन टू को जल्दी से पेश करने की कोशिश में जुटे हैं।

Full View

इस वजह से आगे बढ़ा दी गई थी द फैमिली मैन 2 की रिलीज डेट

बता दें कि कुछ समय पहले ही रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव को लेकर जमकर बवाल मचा था। खबरों की मानें तो ऐसे में द फैमिली मैन 2 की सीरीज को लेकर कोई विवाद न हो। इसके लिए रिलीज डेट को टालते हुए द फैमिली मैन टू के कुछ सीन्स को बदलकर फिर से शूट किया गया है। जिससे किसी भी तरह का विवाद न हो। हालांकि अब द फैमिली मैन 2 में बदलाव से लेकर शूटिंग पूरी हो चुकी है। इतना ही नहीं इसकी एडिटिंग भी लगभग फाइनल पर है। अब जल्द ही मेकर्स अपनी इस वेब सीरीज को सब के सामने ला सकते हैं। 

Tags:    

Similar News