हरियाणवी स्टार रेणुका पवार का फैंस को New Year गिफ्ट, 1 जनवरी को रिलीज हो रहा नया गाना

एक बार फिर रेणुका पवार अपने गानों से लोगों को एंटरटेन करने आ रही है। रेणुका पवार का नया गाना नए साल पर रिलीज होने वाला है। गाने का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।;

Update: 2020-12-30 12:17 GMT

हरियाणा की सुपरस्टार रेणुका पवार के गानों ने इस साल यूट्यूब पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। शादी हो या पार्टी रेणुका पवार के गानों के बिना पूरा नहीं हुई। लोगों पर रेणुका के गानों का जादू इस कदर छाया कि उनके गाने को बोल लोगों के जुबां पर रहे। एक बार फिर रेणुका पवार अपने गानों से लोगों को एंटरटेन करने आ रही है। रेणुका पवार का नया गाना नए साल पर रिलीज होने वाला है। गाने का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

रेणुका पवार के नए गाने को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। लोगों का दावा है कि रेणुका पवार का ये गाना भी सुपर-डुपरहिट होने वाला है। उस गाने को रेणुका एक जनवरी को रिलीज करने वाली है। खास बात ये है कि इस गाने के बोल खुद रेणुका पवार ने लिखे है। इसके अलावा, गाने में जान डालने के लिए दिलेर खरकिया और मशहूर एक्ट्रेस एंजेल राय की जोड़ी भी नजर आएंगी। गाने में म्यूजिक देने का काम 'एमके म्यूजिक प्रोडक्शन' ने किया है।

Full View

बात करें अगर रेणुका पवार के जीवन की तो, उनका जन्म 29 अप्रैल 2002 को यूपी के बागपत के खेकड़ा में हुआ था। रेणुका बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थी। रेणुका का सलेक्शन स्टार प्लस के डांसिंग शो 'इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार' के लिए हो गया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इस शो में जाने की मंजूरी नहीं दी। इन मुश्किल हालातों से लड़कर रेणुका ने अपना करियर खुद बनाया। रेणुका का 'उंची हवेली', '52 गज का दामन' और अब 'चटक मटक' हरियाणवी गाने काफी वायरल हो रहे है। 

Tags:    

Similar News