ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन की बहन फराह खान अली के घर तक पहुंचा कोविड-19
उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड -19 को लेकर खबरें वायरस से तेज फैल जा रही हैं। मेरे घर में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोविड-19 क पुष्टि हुई है इसलिए मैं उन्हें पृथक सेवा में भेज रही हूं। आज घर के सभी लोगों की जांच करा ली है और हम सभी एकांतवास में जा रहे हैं। सुरक्षित रहें, मजबूत रहें। यह समय भी गुजर जाएगा।"
द अभिनेता संजय खान की बेटी फराह ने बाद में एक अन्य पोस्ट में बृहन्मुंबई नगर पालिका और डॉक्टरों की टीम की तारीफ की।
उन्होंने लिखा, "मानना पड़ेगा जिस तरह से बीएमसी और मुंबई के डॉक्टर कोविड-19 के मरीजों और संक्रमण का मुकाबला कर रहे हैं, जिस तरह से उन्होंने स्थिति को संभाला और मेरे कर्मचारी को समय पर अस्पताल ले गए (वह)काबिले तारिफ है। उन्होंने पूरी दया और मानवता दिखाते हुए उसका इलाज किया।" उन्होंने पोस्ट में आदित्य ठाकरे को टैग कर धन्यवाद दिया।