जरीन खान का थ्रोबैक वीडियो मचा रहा तहलका, मलाइका खान को टक्कर देती आई नजर

जरीन खान का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में जरीन खान डांस में मलाइका खान को टक्कर देती हुई नजर आ रही है। आप भी देखिए ये वायरल वीडियो;

Update: 2020-07-15 06:06 GMT

जरीन खान ने इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है और पंजाबी फिल्मों में जमकर धमाल मचा रही हैं। उनकी फिल्मों को लोग काफी प्यार दे रहे है। जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो 'माही वे' सॉन्ग पर हॉट डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते जरीन खान ने कैप्शन में लिखा- 'माही वे, थ्रोबैक वीडियो'

जरीन खान के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस डांस वीडियो को अब तक 38 हजार लोग देख चुके है। जरीन खान अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्तों संग मस्ती से भरा वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो 'ओले ओले' गाने पर मस्ती करती हुई नजर आ रही थी। इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया।

बात करें अगर जरीन खान (Zareen Khan) के अब तक के करियर की तो जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा। इस फिल्म में वो 'यशोधरा' के किरदार में सलमान खान के साथ नजर आई। फिल्म 'वीर' के बाद जरीन खान 'हाउसफुल-2', 'रेडी', 'हेट स्टोरी-3', 'वीर', 'अकसर 2', '1921' जैसी शानदार मूवीज की। जरीन खान ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी किस्मत अजमाई। उन्होंने 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' और डाका जैसी पंजाबी फिल्में की।  

Tags:    

Similar News