भारती सिंह बनने वाली हैं मां! कॉमेडियन ने वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

कॉमेडियन एक्टर भारती सिंह (Bharti Singh) इस समय काफी खुश हैं और हों भी क्यों न उन्हें दुनियां की सबसे बड़ी खुशी मिलने वाली हैं। पिछले काफी दिनों से उनकी प्रेगनेंसी (Bharti Singh Pregnancy) की अफवाहें फैली हुई थी, तो अब इन खबरों की सच्चाई भारती ने बता दी है।;

Update: 2021-12-11 05:07 GMT

कॉमेडियन एक्ट्रेस भारती सिंह (Bharti Singh) इस समय काफी खुश हैं और हों भी क्यों न उन्हें दुनियां की सबसे बड़ी खुशी मिलने वाली हैं। पिछले काफी दिनों से उनकी प्रेगनेंसी (Bharti Singh Pregnancy) की अफवाहें फैली हुई थी, तो अब इन खबरों की सच्चाई भारती ने बता दी है। भारती सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह मां बनने वाली हैं।


शुक्रवार को भारती ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Bharti Singh Youtube Channel) से खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में, भारती को वॉशरूम में बैठे हुए प्रेग्नेंसी के टेस्ट का रिजल्ट का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद वह जैसे ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का रिजल्ट देखती हैं उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं होता है कि वह मां बनने वाली हैं। इसके बाद वह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को ये बताने के लिए कमरे में जाती हैं। वह हर्ष को जगाती हैं और ये गुड न्यूज (Bharti Singh Good News) उन्हें देती हैं। जिसे सुनकर हर्ष काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।

Full View

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus) के सेट पर हुई थी। कॉमेडी सर्कस में जहां भारती एक कंटेस्टेंट थी वहीं हर्ष एक स्क्रिप्टराइटर थे। हालांकि ये कोई लव एट फर्स्ट साइट नहीं था, लेकिन साथ में काम करते करते दोनों में दोस्ती हुई। जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई। हर्ष ने भारती को प्रपोज किया था और कई सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली।  

Tags:    

Similar News