रिलीज से पहले कोर्ट में होगी 'जुग जुग जियो' की स्क्रीनिंग, इस आरोप के बाद करण जौहर की फिर बढ़ी मुश्किलें
वरुण धवन ( Varun Dhawan), कियारा आडवाणी ( Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) मल्टी स्टारर फिल्म 'जुग जग जियो' (Jugjugg Jeeyo) के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दमदार कॉमेडी और फैमिली ड्रामा ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। लेकिन फैंस के लिए अब एक बुरी खबर सामने आ रही है।;
वरुण धवन ( Varun Dhawan), कियारा आडवाणी ( Kiara Advani), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) मल्टी स्टारर फिल्म 'जुग जग जियो' (Jugjugg Jeeyo) के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में दमदार कॉमेडी और फैमिली ड्रामा ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। लेकिन फैंस के लिए अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्ममेकर करण जौहर की मुश्किलें इस फिल्म को लेकर कम नहीं हो रही है। इस फिल्म में गानों को चुराने का आरोप लगा है जिसके बाद अब फिल्म विवादों में है।
कथित कॉपीराइट उल्लंघन से संबंधित एक मामले में, रांची की एक अदालत ने 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले कोर्ट में आगामी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग का आदेश दिया है। कोर्ट ने 21 जून की तारीख तय की है। वायकॉम 18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन के संयुक्त प्रोडक्शन करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 'जुग जुग जीयो' पर रांची के लेखक विशाल सिंह ने कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है।
सिंह ने दावा किया कि फिल्म में उनकी कहानी के कंटेंट का इस्तेमाल बिना किसी श्रेय के किया गया और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की। कोर्ट स्क्रीनिंग के बाद जज एमसी झा अपनी दलीलें जारी रखेंगे और तय करेंगे कि फिल्म कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करती है या नहीं। विशाल सिंह के अनुसार उन्होंने अपनी कहानी 'पन्नी रानी' पहले करण जौहर को भेजी थी लेकिन फिल्ममेकर ने वापस कर दी और कहा कि यह उनके काम का नहीं है। ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें पता चला कि यह तो उनकी कहानी है जो करण ने चुराई है। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने रांची सिविल कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 (Copyright Act 1957) का उल्लंघन और बिना जानकारी के कहानी चोरी करके फिल्म बनाने की याचिका दायर की।