ऑस्कर की स्टेज पर दीपिका पादुकोण ने ऐसे इंट्रोड्यूस किया नाटू नाटू सॉन्ग, कंगना रनौत ने भी कर डाली तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ऑस्कर अवॉर्ड की स्टेज पर नाटू नाटू सॉन्ग को प्रेजेंट किया। इस दौरान की उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर छा गई है। कंगना रनौत ने भी उनकी तारीफ की है।;
Deepika Padukone Introduce Naatu Naatu Song: ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत को भी दो पुरुस्कार मिले हैं। इंडिया की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है, वहीं आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अपने नाम अवॉर्ड किया है। इस गाने को ऑस्कर की स्टेज पर बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रेजेंट किया है। वह अवॉर्ड सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर शामिल हुई थीं। इस दौरान नाटू नाटू को प्रेजेंट करते हुए उनके चेहरे की मुस्कान और शब्दों के लहजे ने लोगों का दिल चुरा लिया है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से एक वीडियो वायरल हो रही हैं। खास बात है कि इसकी तारीफ खुद फिल्म इंडस्ट्री की पंगा गर्ल यानी कंगना रनौत ने की है।
कंगना रनौत को अपने बेबाक अंदाज और निडरता के लिए जाना जाता है। ऑस्कर अवॉर्ड में भारत को हासिल हुई जीत की खुशी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बयां की। बता दें कि ऑस्कर के मंच पर काल भैरव और राहुल सिपलीगंज ने इस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी है। नाटू नाटू के सिंगर की परफोर्मेंस से पहले दीपिका पादुकोण ने उन्हें खुशी और गर्व के साथ प्रेजेंट किया। चलिए अब एक नजर दीपिका पादुकोण के उन शब्दों पर डाल लेते हैं, जिन्हें सुनने के बाद वहां पर मौजूद लोगों की खुशी डबल हो गईं। एक्ट्रेस ने वैसे तो अंग्रेजी भाषा में नाटू नाटू सॉन्ग को प्रेजेंट किया। खैर आपकी सुविधा के लिए दीपिका के बयान का अनुवादित वर्जन पेश कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने ऐसे किया सॉन्ग को प्रेजेंट
दीपिका ने शुरुआत में ही कहा कि एक ऐसा गाना जिसके मजेदार और कैची बोल है, इलेक्ट्रीफाईंग बीट्स और ऐसे किलर डांस मूव्स, जिन्हें मैच करना बेहद मुश्किल काम है। इन सभी बातों की वजह से ही यह गाना ग्लोबल सेंसेशन बन गया। RRR फिल्म के अंदर भी ये काफी अहम समय पर सुनाई देता है। आरआआर एक ऐसी फिल्म है, जो दो स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है। यह गाना फूल धमाल मचाने वाला है। यूट्यूब और टिकटॉक पर इस गाने को मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं। दुनिया भर में थिएटर्स में लोग इस गाने पर नाचते नजर आए। इंडियन प्रोडक्शन हाउस का ये ऐसा पहला गाना है, जिसे ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। क्या आप नाटू नाटू सॉन्ग को जानते हैं। अगर नहीं तो अब आप इसे जरूर जान जाएंगे।
कंगना रनौत ने दीपिका को कहा कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर हर कोई दीपिका पादुकोण की तारीफ कर रहा है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा कि ऑस्कर अवॉर्ड के मंच पर दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लगी। पूरे देश का नेतृत्व करते हुए इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर खड़े होना। अपनी छवि, प्रतिष्ठा को अपने नाजुक कंधों पर ले जाना और इतने आत्मविश्वास के साथ बोलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। दीपिका पादुकोण इस बात को साबित करती हैं कि भारतीय महिलाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।