Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani : धर्मेंद्र ने किया खुलासा, इस वजह से किया Shabana Azmi के साथ किस सीन

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के एक किसिंग सीन ने दर्शकों को सरप्राइज दे दिया है। इस सीन के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसी को लेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।;

Update: 2023-07-31 02:53 GMT

Dharmendra and Shabana Azmi Kiss scene : करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) सुर्खियों में छाई हुई हैं। रणवीर और आलिया के फैंस इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) के एक किसिंग सीन ने दर्शकों को सरप्राइज दे दिया है। इस सीन के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसी को लेकर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने इस किस सीन को लेकर खुलकर बात की। एक्टर कहा कि उन्होंने यह सुना है कि सबाना और उनके इस सीन ने लोगों को सरप्राइज दे दिया और लोगों ने इस सीन को काफी सराहा भी है। ऐसा लगता है कि शायद लोग इस सीन को एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे इसलिए इसका असर काफी गहरा हुआ है। 

सीन को लेकर एक्साइटेड नहीं थे धमेंद्र 

खबरों की मानें तो धमेंद्र ने कहा कि जब फिल्ममेकर करण जौहर ने उन्हें इस सीन के बारे में बताया था, तो वो इसे लेकर एक्साइटेड नहीं थे, लेकिन उन्हें बाद में यह महसूस हुआ है शायद ऐसा कुछ करना फिल्म की डिमांड हो सकती है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि इस सीन को फिल्म में जबदस्ती नहीं लिया गया। 

रोमांस की नहीं होती कोई उम्र 

87 साल के एक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें लगता है रोमांस की कोई उम्र नहीं होती है, दो लोग उम्र की परवाह किए बिना भी किस करके एक दूसरे के प्रति प्यार जता सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यह एक बहुत ही एस्थेटिक शॉट था। जिसे फिल्माने में उन्हें और एक्ट्रेस को कोई परेशानी नहीं हुई। 

लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली के साथ किया था सीन 

बता दें कि इससे पहले एक्टर ने ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किस सीन किया था। जिसे लेकर वह काफी चर्चा में आए थे। 

ये भी पढ़ें- DDLJ के इस फोटोशूट को Kajol ने किया याद

Tags:    

Similar News