एक बार फिर दर्शकों का दिल धड़काने आ रही पूजा, Dream Girl 2 का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड फिल्म Dream Girl 2 का टीजर रिलीज हो चुका है। दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। पढ़ें पूूरी अपडेट्स...;

Update: 2023-07-21 05:33 GMT

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का नया टीजर गुरुवार को जारी किया गया। टीजर में आप देख सकते हैं कि पूजा यानी आयुष्मान खुराना  फिल्म के मशहूर किरदारों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। 

पूजा और रॉकी की नोकझोंक

फिल्म के टीजर में आप देख सकते हैं कि पूजा रॉकी के साथ फोन पर बात करती हुई दिख रही हैं। दरअसल, पूजा का स्टाइलिश पहनावा और कॉल का जवाब देने का तरीका सबका ध्यान उसकी तरफ खींच रहा है। यह देखना दिलचस्प है कि कैसे रॉकी पूजा की लाल साड़ी की तारीफ करता है और 4 साल बाद वापसी के लिए उसकी तुलना विश्व कप से करता है। जैसा कि आपने प्रोमो में देखेंगे कि पूजा खुद को "ट्रॉफी" कहती हैं।


एकता कपूर ने शेयर किया टीजर

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर टीजर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “पूजा एक त्योहार है, जो 25 को इस बार है यानि की पूजा एक त्योहार है, वह 25 तारीख को आ रही है। आपकी @पूजा___ड्रीमगर्ल 25 जुलाई को एक शानदार सरप्राइज के साथ आएगी।'' पूजा का यह लुक दर्शको को बेहद ही पसंद आ रहा है। पूजा की हंसी और रॉकी का दिलकश अंदाज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।

टीजर क्लिप पर सेलेब्स की प्रतिक्रिया

आयुष्मान ने टीजर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जिसके बाद कई बॉलीवुड स्टार और उनके फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अभिनेत्री महिमा मकवाना ने लिखा, "यह बहुत रोमांचक है! अली मर्चेंट ने लिखा, ''इंतजार नहीं कर सकते।'' मोनालिसा लिखती है कि, ''इसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।''

फिल्म रिलीज में देरी क्यों

इससे पहले मेकर्स ने फैंस को रिलीज डेट जुलाई से अगस्त तक बदलने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए जरूरी वीएफएक्स वर्क के कारण देरी हुई। ड्रीम गर्ल 2 के लिए वीएफएक्स का काम काफी जरूरी है, क्योंकि फिल्म में आयुष्मान खुराना पूजा और करम की भूमिका में हैं। टीम ने उन्हें पूजा की तरह नेचुरल दिखाने के लिए हर संभव प्रयास किया।

Also Read- Urvashi Rautela Interview: उर्वशी रौतेला ने अपने करियर को लेकर की खुलकर बात, बोली- 'हार्डवर्क से ही...'

Tags:    

Similar News