Dream Girl 2 पर्दे पर मचाएगी बवाल, जानिए फिल्म की पूरी स्टार कास्ट
जल्द आने वाली है Dream Girl 2 कुछ समय पहले ही इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज किया गया था। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीजर की वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की जानकारी दी थी।;
Dream Girl 2 : बॉलीवुड के दमदार कलाकार आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 2019 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने खुब सुर्खियां बटोरी थी, साथ ही इसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पूजा नाम की एक हॉटलाइन कॉलर की भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है, जिसमें आयुष्मान के साथ भरूचा की जगह यंग स्टार अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
हाल ही में हुआ था टीजर का अनाउंसमेंट
कुछ समय पहले इस फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हुआ था। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने वाली फिल्म की टीजर वीडियो शेयर कर यूजर्स को फिल्म की जानकारी दी। वीडियो की शुरुआत बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड से होती है। उनके दोस्त कहते नजर आ रहे हैं कि बॉलीवुड ने किसी की नजर लग गई है। जिस पर एक्टर का जवाब आता है कि हां भाई मैं डीवीडी पर पिक्चर चला रहा हूं. अभी भी फिल्में नहीं चल पा रही हैं इसलिए मैं मथुरा में पूजा करने आया हुआ हूं।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
अनाउंसमेंट टीजर में आयुष्मान कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार ईद पर इबादत करूंगा। यानी ये फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है। जी हां, आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ड्रीम गर्ल पार्ट-2, 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यू कह सकते है कि उन्होंने अगले साल की ईद पहले ही बुक कर ली है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में पूरी कर हो जाएगी।
दिग्गज हास्य अभिनेताओं की एंट्री
बताया जा रहा है कि ड्रीम गर्ल के सीक्वल की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो चुका है। इसकी शूटिंग मथुरा में हुई है। फिल्म की कहानी वहीं से सेट की गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। फिल्म की स्टार कास्टिंग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।