क्या फिर से Pregnant हैं Genelia Deshmukh, मिनी ड्रेस में फ्लॉन्ट किया निकला हुआ पेट!
हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेनेलिया का पेट निकला हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन उनसे पूछ रहे हैं क्या Genelia Deshmukh फिर से प्रेग्नेंट हैं।;
Genelia Deshmukh flaunts her bloated tummy video goes viral: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक है। यह कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करता है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेनेलिया का पेट निकला हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन उनसे पूछ रहे हैं क्या Genelia Deshmukh फिर से प्रेग्नेंट हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख अपने पति रितेश देशमुख के साथ मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंची। यहां वह मिनी ड्रेस में नजर आईं। उनके निकले हुए पेट ने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दे दी है। हालांकि, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। वहीं वीडियो को देखने के बाद नेटिजन इंस्टाग्राम पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - मुझे लगता है कि वह प्रेग्नेंट हैं। दूसरे ने लिखा - इतने बच्चे क्यों आखिर ? । तीसरे यूजर ने लिखा- क्या वह प्रेग्नेंट हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पर्पल कलर की टियर वाली मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने हूप इयररिंग्स, डेवी मेकअप, स्टेटमेंट गोल्डन हील्स पहनी हुई है। वहीं रितेश देशमुख सफेद शर्ट और सिंपल पेंट में नजर आ रहे हैं।
पहले से है दो बेटे
बता दें कि जेनेलिया और रितेश देशमुख ने 2 फरवरी 2012 को शादी की थी। साल 2014 में जेनेलिया ने एक बेटे को जन्म दिया था। उसका नाम रियान है। वहीं इसके बाद दोनों साल 2016 में माता-पिता बने थे। जेनेलिया छोटे बेटे राहिल को जन्म दिया था।
ये भी पढ़ें- Pooja Bhatt ने किया खुलासा, बैक-टू-बैक हिट देने के बावजूद