लग्जरी कारों के मालिक हैं रणवीर सिंह, जानिए नेटवर्थ और एक्टर की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बातें
मौजूदा समय में बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना जन्मदिन (Ranveer Singh Birthday) मना रहे हैं। अगर बॉलीवुड हसीनाओं की बात करें तो हमेशा उनका फैशन सेन्स टॉप ऑफ़ दि टॉक होता है। लेकिन बहुत कम अभिनेताएं ऐसे हैं जो अपने स्टाइलिश अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में होते हैं और इन्हीं में से एक नाम है रणवीर सिंह।;
मौजूदा समय में बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना जन्मदिन (Ranveer Singh Birthday) मना रहे हैं। अगर बॉलीवुड हसीनाओं की बात करें तो हमेशा उनका फैशन सेन्स टॉप ऑफ़ दि टॉक होता है। लेकिन बहुत कम अभिनेताएं ऐसे हैं जो अपने स्टाइलिश अपीयरेंस को लेकर सुर्खियों में होते हैं और इन्हीं में से एक नाम है रणवीर सिंह। दिसंबर 2010 में यश राज फिल्म की 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) से डेब्यू करने वाले रणवीर को देखकर यह नहीं लगा था कि वह आगे चलकर इंडस्ट्री में तूफान ला देंगे। फिल्म रिलीज होने के बाद से इस अभिनेता के जलवे बरकरार हैं। आज एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पति करोड़ों के मालिक (Ranveer Singh Net Worth) हैं।
बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे रणवीर सिंह
अपने स्किल्स, किसी भी भूमिका में फिट होने का टैलेंट, ड्रेसिंग सेन्स और एनर्जेटिक डांस के लिए पॉपुलर रणवीर सिंह बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडेड एक्टर्स में से एक हैं। रणवीर का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था और वह बचपन से ही अभिनेता बनना चाहते थे। रिपोर्ट्स की माने तो वे अपने स्कूल में ड्रामा में भाग लेते थे।अपने करियर में उन्होंने कॉपीराइटर और एक सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया। एक्टिंग की फील्ड में काफी मशक्कत के बाद रणवीर को 'बैंड बाजा बारात' का ऑफर मिला और इस फिल्म ने मानों उनकी जिंदगी ही बदल दी।2013 में संजय लीला बंसाली की 'गोलियों की रासलीला राम लीला' ने रणवीर रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।
रणवीर सिंह की नेटवर्थ
एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो रणवीर की टोटल नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर है वहीं इंडियन करेंसी में एक्टर 223 करोड़ रुपये के मालिक हैं। रणवीर प्रति फिल्म 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम लेते हैं और साथ ही उन्होंने कई ब्रांडों का समर्थन किया है। रणवीर सिंह की कमाई प्रति फिल्म की फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो पर निर्भर करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में वह भारत में पांचवें सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता थे। वहीं मिली जानकारी के अनुसार एक्टर की सालाना कमाई 21 करोड़ रुपये हैं।
कई कीमती चीजों के मालिक हैं रणवीर
रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर सिंह 28 ब्रांड जिनमें हेड एंड शोल्डर, चिंग्स, जैक एंड जोन्स, थम्स अप और मेक माई ट्रिप, मान्यवर, बिंगो, सेट वेट, कोलगेट को एंडोर्स करते हैं। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 - 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 84 करोड़ है। रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर के पास लगभग 1000 जोड़ी जूते हैं जिनकी कीमत 68 लाख रुपये हैं। एक्टर के पास एस्टन मार्टिन रैपिड एस, मर्सिडीज बेंज जीएलएस, जगुआर एक्सजे एल जैसी कई कारें भी हैं।