अक्षय कुमार ने मालदीव में मनाया ट्विंकल खन्ना का बर्थडे, फोटो शेयर कर पत्नी को ऐेसे किया विश

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अपनी पत्नी के जन्मदिन पर खिलाड़ी कुमार ने अपने इंस्टा अकाउंट से अपनी और ट्विंकल की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।;

Update: 2021-12-29 05:22 GMT

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर 1974 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। अपनी पत्नी के बर्थडे (Twinkle Khanna Birthday) पर खिलाड़ी कुमार (Khiladi Kumar) ने उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर विश किया है। अक्षय कुमार ने अपनी और ट्विंकल की मालदीव से एक फोटो शेयर करते हुए पत्नी को जन्मदिन की बधाइयां दी है।

अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Akshay Kumar Instagram) अकाउंट से हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अक्षय ने ट्विंकल साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ब्लू वॉटर के ऊपर कुशन के साथ झूले पर आराम करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विंकल ब्लू कलर की शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और सनग्लासेज पहने नजर आ रही हैं। वहीं अक्षय ब्लू कलर के टाई-डाई आउटफिट और ब्लैक शेड्स में दिखाई दे रहे थे। अक्षय ने इस पोस्ट में ट्विंकल को बर्थडे विश किया है। अक्षय ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम्हारे मेरे साथ होनें पर, यहां तक कि ब्लूज़ को भी मेरे कदमों में ले जाना आसान है। हैप्पी बर्थडे टीना"

फिलहाल अक्षय और ट्विंकल अपनी बेटी नितारा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। ये कपल इस वीक की शुरुआत में न्यू इयर से पहले डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुआ था। ट्विंकल ने अपने इंस्टा हैंडल से मालदीव से एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह अपने कॉटेज की ओर चलती हुईं नजर आ रही हैं, इस वीडियो में उनकी बेटी नितारा भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। इस कपल के एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।   

Tags:    

Similar News