Happy Father's Day 2022: अपने पापा को मेंटर और फ्रेंड मानती हैं मानुषी छिल्लर, जानिये हसीना की इमोशनल कहानी उनकी जुबानी

हाल ही में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। मानुषी इस फिल्म में तो कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब उनकी बोल्डनेस सोशल मीडिया पर साफ़ झलकती है। लेकिन इस सब से परे क्या आपको पता है कि खूबसूरती के मामले में दुनियाभर में सिक्का जमाने वाली यह लड़की अपने पिता को अपना मेंटर मानती है।;

Update: 2022-06-18 11:58 GMT

हाल ही में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है। मानुषी इस फिल्म में तो कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अब उनकी बोल्डनेस सोशल मीडिया पर साफ़ झलकती है। लेकिन इस सब से परे क्या आपको पता है कि खूबसूरती के मामले में दुनियाभर में सिक्का जमाने वाली यह लड़की अपने पिता को अपना मेंटर मानती है। तो चलिए फादर्स डे पर सुनते है मानुषी की जुबानी उनकी कहानी।

मेरे पापा मित्रा बासु छिल्लर डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) में बतौर डॉक्टर-सांइटिस्ट जॉब करते हैं, मां नीलम छिल्लर आईएचबीएएस, दिल्ली में न्यूरोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड हैं। मॉम-पापा के अलावा मेरे कई रिलेटिव्स भी डॉक्टर हैं। मैं भी इसी प्रोफेशन में जाना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई। जब मैं मेडिकल का एंट्रेंस क्लियर नहीं कर पाई, तब पापा ने ही मुझे मोटिवेट करते हुए कहा, 'जो करना चाहती हो वही करो। जीवन में कोई मलाल न रहे कि कोई सपना अधूरा रह गया है।'

उन्होंने कदम-कदम पर मुझे गाइड किया है, आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर करते रहे हैं। मुझे याद है, मेरे मेडिकल एंट्रेंस की मार्क्स शीट जब इंटरनेट पर लीक हो गई थी, तो मैं बहुत रोई। मुझे लग रहा था कि मेरे जानने वाले मेरे बारे में क्या सोचेंगे? इस वजह से मैं टेंशन में रहने लगी। उस समय मेरे पापा ने मुझे प्यार से गले लगाया और समझाते हुए कहा, 'बेटा, यह तो अच्छा हुआ कि तुम्हारी मार्क्स शीट सबके सामने आ गई। इसका मतलब यह हुआ कि तुम्हारे जीवन में छुपाने जैसा कुछ भी नहीं है। आगे भी ऐसे ही होना चाहिए। जीवन में कुछ भी ऐसा न हो, जिसे छिपाना पड़े। याद रखो कि जिंदगी में अगर क्लीयेरिटी होगी, तो कभी किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तुम्हारी मार्क्स शीट किसी ने शरारत करते हुए इंटरनेट पर डाली, इससे हताश होने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे असल जिंदगी की सीख लो कि जीवन की हर सच्चाई को स्वीकार करोगी।' मेरे लिए पापा के वो इंस्पायरिंग वर्ड्स, जिंदगी भर का पाठ बन गए।

सच कहूं तो उन्होंने ही मेरे ख्वाबों को रास्ता दिखाया और तब मैंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के लिए नॉमिनेशन फॉर्म भर दिया। टेस्ट के दौरान जब मैं थोड़ा नर्वस हो रही थी, तब मैंने मम्मी-पापा से बात की, पापा ने कहा कि कॉन्टेस्ट में पूरा ध्यान दो, अपना बेस्ट परफॉर्म करना। पैरेंट्स की विशेज से ही मैं मिस इंडिया खिताब जीतने में सफल हुई। अगला पायदान था मिस वर्ल्ड का। उस कॉन्टेस्ट में 118 देशों की टैलेंटेड, खूबसूरत गर्ल्स अपने देशों का नेतृत्व करने आई थीं। वहां भी मेरे पापा की इंस्पिरेशन और फैमिली की दुआएं रंग लाईं और मैं मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर अपने देश लौटी। इसके बाद मैंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा। 2018 में यशराज की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का ऑफर आया। इससे पहले कि मैं इस फिल्म के लिए हामी भरती, मैंने अपने पापा से इस बारे में डिस्कशन किया। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किस्मत आजमाने में कोई हर्ज नहीं है। अगर इसमें मैं सफल ना हो सकी, तो किसी और करियर के विकल्प को चुन सकती हूं। यह कॉन्फिडेंस मुझमें मेरे पिता ने ही भरा। सच कहूं, तो आज तक अपनी जिंदगी में मैं जो भी अच्छा काम कर सकी हूं, उसमें मेरे पापा का सबसे बड़ा सपोर्ट रहा है। मैं उनसे बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हूं। पापा मेरे फ्रेंड, मेरे टीचर और मेरे मेंटर हैं, हमेशा रहेंगे। आई लव यू पापा!

Tags:    

Similar News