इस छोटे फैन से सपना की हुई मुलाकात, हरियाणवी क्वीन ने शेयर किया मजेदार वीडियो
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आज सपना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल कर लिया है। सपना अपने देसी डांस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाना जानती हैं। इस बीच सपना एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने एक छोटे फैन से रूबरू हो रही हैं।;
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने देसी अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आज सपना को किसी पहचान की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल कर लिया है। सपना अपने देसी डांस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाना जानती हैं। यही वजह है कि आए दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इस बीच सपना एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने एक छोटे फैन से रूबरू हो रही हैं।
सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है लेकिन अब सपना एक ऐसे बच्चे से टकरा गयी जो उनका जबड़ा फैन निकला। सपना ने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टा पर शेयर किया और कैप्शन से लोगों के दिलों को जीत रही है। हरियाणवी डांसर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, "मेरा नाम सपना है , फ़ैन्स ने मुझे नाम दिया सपना चौधरी … पर आज भी बच्चे मुझे मेरे गानो के नाम स जानते है … पल पल , बंदूक़ वाली , गजबन, चेतक ,लोरी , पानी छलके , लाजवाब, चटक मटक, इंग्लिश मीडीयम, लाड़ पिया के, सॉलिड बॉडी ……सारे लिखूंगी तो लिस्ट खतम ही नही होगी इस बच्चे ने फिर याद दिलाया की मेरे बहोत नाम है ये नाम ओर इतना प्यार देने के लिए …….. शुक्रिया।"
इस वीडियो में सपना ऑरेंज टॉप में बन लुक में नजर आ रही हैं। वीडियो में सपना उस बच्चे से बात करती दिख रही हैं। वीडियो में उस छोटे से फैन ने सपना के गाने पर डांस करके हरियाणवी डांसर को खुश कर दिया। बच्चे के डांस स्टेप्स देखने के बाद सपना उसे अपने पास बुलाती हैं और उसके बारे में पूछती हैं। वीडियो में बच्चे ने बताया कि वो राजस्थान, बीकानेर का रहने वाला है और डांस करने के साथ-साथ वो पढ़ाई भी करता है। इस वीडियो को सपना के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सपना चौधरी के फैंस आए दिन उनके नए-नए वीडियो और फोटो शेयर करते रहते है। सपना भी फैंस को खुश करना बखूबी जान चुकी हैं।