Haryanvi Song: 'तेरे चक्कर में' सॉन्ग पर प्रांजल दहिया ने किया कमर तोड़ डांस, एक्सप्रेशन देख कायल हुए फैंस

हरियाणा की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। एक्ट्रेस के लेटेस्ट सॉन्ग को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपना एक डांस वीडियो 'तेर चक्कर में' सॉन्ग शेयर किया है।;

Update: 2023-01-05 11:56 GMT

Pranjal Dahiya Dance Video: मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) को हरियाणा की दूसरी सपना के नाम से जाना जाता है। हरियाणवी गानों (Haryanvi Song) में एक्ट्रेस की अदाओं का जलवा खूब देखने को मिलता है। बीते साल एक्ट्रेस के ज्यादातर गानों ने यूट्यूब (YouTube) पर व्यूज के तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। नए साल में भी प्रांजल के गानों का क्रेज लोगों के बीच खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर भी एक्सप्रेश्न क्वीन काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। इस बार एक्ट्रेस की लेटेस्ट डांस वीडियो पर हर किसी की निगाहें टिक गई है।

प्रांजल ने शेयर की डांस वीडियो

हरियाणवी गानों का बोलबाला लोगों के बीच खूब देखने को मिलता है। सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का ही आलम है कि म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले स्टार्स के नाम भी हर किसी की जुंबा पर आ जाते हैं। प्रांजल दहिया भी उन हरियाणवी एक्ट्रेस (Haryanvi Actress) की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं रही है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बाद हरियाणा में किसी की पॉपुलैरिटी उनके बराबर है तो वह प्रांजल ही है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्ट्रेस अपने गानों पर खूब रील्स बनाती रहती है। इन्हें उनके फैंस बेहद पसंद भी करते हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स का जलवा एक हरियाणवी सॉन्ग पर दिखाया है।

जिप्सी गाना (Gypsy Song) से लेकर 'गाड़ी पाछे गाड़ी' जैसे कई गानों को एक्ट्रेस के फैंस ने बेशुमार प्यार दिया है। हाल ही में प्रांजल का गाना 'दिल तो तू पहला ऐ लेगा' रिलीज हुआ था। यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिलने के साथ ही लोगों ने सॉन्ग पर खूब प्यार भी बरसाया था। इंस्टा पर प्रांजल ने इसी गाने पर जोरदार डांस करने वाली वीडियो शेयर की है। इसे देखकर लोग अपनी नजरे उनके डांस स्टेप से नहीं हटा पा रहे हैं। प्रांजल के डांस की खास बात है कि वो अपने एक्सप्रेश्न से लोगों को दीवाना बना देती है। डांस करने में माहीर होन के अलावा प्रांजल खूबसूरती के मामले में भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।  

Tags:    

Similar News