'कयामत कयामत' पर मोनिका चौधरी के लटके-झटके को देख बावले हुए लोग, बोल्ड अदाओं ने मचा दिया बवाल
मौजूदा समय में हरियाणवी डांस सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए आज कई डांसर्स लिस्ट में आ चुकी है और इसलिए हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी टफ कॉम्पिटिशन हो गया है। एक समय था जब इंडस्ट्री की चाभी सिर्फ सपना के पास थी। खैर इस समय स्टेज पर हंगामा करने वाली डांसर मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) काफी डिमांड में है।;
मौजूदा समय में हरियाणवी डांस सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए आज कई डांसर्स लिस्ट में आ चुकी है और इसलिए हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी टफ कॉम्पिटिशन हो गया है। आज अगर आप हरियाणवी डांसर्स को सर्च करते हैं तो कई हसीनाओं के नाम लिस्ट में होंगे लेकिन एक समय था जब इंडस्ट्री की चाभी सिर्फ सपना के पास थी। खैर इस समय स्टेज पर हंगामा करने वाली डांसर मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) काफी डिमांड में है। इनके डांस को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि वह आए दिन सपना के गानों को टक्कर देती रहती हैं।
वहीं मोनिका का एक स्टेज शो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है। हरियाणवी डांसर इस वीडियो में 'कयामत कयामत' पर थिरक रही हैं। इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनिका हरे रंग के सूट में स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। मौजूदा समय में मोनिका काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। इस हसीना के कई म्यूजिक वीडियोज आए दी रिलीज हो रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में मोनिका की अदाएं देख लोग पागल हो रहे हैं और अपना दिल हार रहे हैं।
इस वीडियो को अब तक 92 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हरियाणवी डांस वीडियो में यूट्यूब का दबदबा है। इस बीच मोनिका ने भी अपने झटकों से फैंस की सांसें बढ़ा दी हैं और तहलका मचा रही हैं। यह हसीना डांस के साथ-साथ अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जबरदस्त नोटों की बारिश कर रही है। इस समय हरियाणवी डांसर्स के बीच यूट्यूब पर नंबर 1 बनने की जंग छिड़ गई है। इस दौर में सुनीता बेबी, डॉली शर्मा, मानवी भारद्वाज समेत कई हसीनाएं शामिल हैं।