इस हरियाणवी डांसर के कातिलाना ठुमकों ने की सभी हसीनाओं की छुट्टी, जरुर देखें वायरल वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से तो हर कोई वाकिफ है क्योंकि आज देश और दुनिया में वह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। लेकिन हरियाणवी इंडस्ट्री का तेजी से विकास हो रहा है। यही वजह है कि आज इस इंडस्ट्री में कई कलाकार उभर कर सामने आ रहे हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी भी डांसर से मिलाएंगे जो इंडस्ट्री में डांसर्स को कड़ी टक्कर दे रही है।;

Update: 2022-03-17 14:12 GMT

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से तो हर कोई वाकिफ है क्योंकि आज देश और दुनिया में वह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। लेकिन हरियाणवी इंडस्ट्री का तेजी से विकास हो रहा है। यही वजह है कि आज इस इंडस्ट्री में कई कलाकार उभर कर सामने आ रहे हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी भी डांसर से मिलाएंगे जो इंडस्ट्री में डांसर्स को कड़ी टक्कर दे रही है। इस डांसर के ठुमके इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अपने सुपरहिट लटकों झटकों से इस हरियाणवी डांसर ने लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है।

Full View

सूत्रों की माने तो पूजा हुड्डा (Pooja Hooda) को बचपन से ही डांसिंग को लेकर अलग ही जूनून है। इस बीच पूजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 19 नवंबर को रिलीज हुए हरियाणवी गाने 'बन ठन डोले' को अभी तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को मासूम शर्मा ने आवाज दी है। गाने में परदीप के साथ ही पूजा हुड्डा ने जलवा बिखेरा है।

बता दें कि हरियाणवी उद्योग की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री और मॉडल पूजा हुड्डा जो अद्भुत नृत्य कौशल और पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण रोहतक में हुआ है। उनके डांस वीडियो नृत्य के प्रति पूजा के समर्पण और युवाओं को प्रेरणा का सबूत है। वह बचपन से ही डांस के बहुत जुनूनी रही हैं। उनका चेहरा हरियाणवी उद्योग में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक है। डांसर शादीशुदा है और उनका एक बेटा भी है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी और हर साल वह और अधिक प्रतिभाशाली और सक्रिय होती जा रही है। पूजा अब तक 'लंबी लंबी चोरी', 'लिलो चमन सी जोड़ी', 'बेरोज़गारी', 'थार' और कई अन्य डांसिंग नंबरों में देखा है। 

Tags:    

Similar News