इस वीडियो में सपना चौधरी ने रिवील किया अपना बड़ा सीक्रेट, स्टेज परफॉरमेंस देख पागल हुए फैंस
जब भी हरियाणवी डांस की बात आती है तो सबसे पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही नाम आता है। सपना अपने डांस मूव्स से सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया है। सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कयी लोग मेरे त पुछे ह के अपने अपना कोनसा गाना पसंद है ,सारे गाने मने मेरे बालका जेसे है भेद भाओ...;
जब भी हरियाणवी डांस की बात आती है तो सबसे पहले सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही नाम आता है। सपना अपने डांस मूव्स से सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया है। फैंस उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपने यूनिक डांस मूव्स से हरियाणा की डांस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। सपना ने अपने डांस से लाखों लोगों को अपना फैन बना लिया है। हाल ही में सपना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सपना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कयी लोग मेरे त पुछे ह के अपने अपना कोनसा गाना पसंद है ,सारे गाने मने मेरे बालका जेसे है भेद भाओ मां नही कर सकती , कोन कोन इस गाने न आज भी सुने है ...।" इस वीडियो में सपना अपना सबसे हिट गाना 'बात मैंने साची लागे, बोल तेरे मीठे मीठे' (Bol Tere Mithe Mithe) गाती नजर आ रही हैं। वहां मौजूद दर्शकों की भीड़ इस बात का सबूत है कि हरियाणवी क्वीन के चाहने वालों की कमी नहीं है। स्टेज पर परफॉर्म करती सपना को दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो में सपना ब्लू सूट में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को अब तक करीब 1 लाख व्यूज मिल चुके हैं।
सपना चौधरी को सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी मिली है। शो से निकलने के बाद उनका लुक भी काफी बदल गया है जो उनके फैंस को काफी पसंद आया है। बता दें कि सपना के पति का नाम वीर साहू है। दोनों ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी की थी और उनका पोरस नाम का एक बेटा है। दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। सपना चौधरी शो ने किसी की न सुनकर अपना करियर बनाने के लिए काफी मेहनत की है।