पति Veer Sahu संग सपना चौधरी की सुबह की ऐसे होती है शुरुआत, पूछा- "यू करो के हो आप"

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। कुछ दिनों पहले सपना ने करवा चौथ (Karwa Chauth Pics) के मौके पर अपने पति वीर साहू (Veer Sahu) संग फोटोज शेयर की थी। जिसके बाद अब सपना ने वीर साहू के साथ अपनी एक वीडियो भी शेयर की है।;

Update: 2021-11-13 12:26 GMT

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। पहले वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करती थीं, लेकिन अब डांसिंग क्वीन अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज को भी फैंस के साथ शेयर करने लगी हैं। कुछ दिनों पहले सपना ने करवा चौथ (Karwa Chauth Pics) के मौके पर अपने पति वीर साहू (Veer Sahu) संग फोटोज शेयर की थी। जिसके बाद अब सपना ने वीर साहू के साथ अपनी एक वीडियो भी शेयर की है।

इस वीडियो में सपना और वीर साहू एक मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वीर साहू अपने घोड़े को रस्सी से पकड़ कर उसकी सैर करवा रहे हैं। वीडियो में सपना अपने पति से पूछ रही हैं, "यू करो के हो आप?" जिस पर वीर अंग्रेजी में जवाब देते हैं, "ये सवा शेर का लर्निंग टाइम। एक्सरसाइज दे रहा हूं।" इस पर सपना पूछती है कि किसकी सवा शेर की या आपकी एक्सरसाइज हो रही है। जिसके जवाब में वीर बोलते हैं "दोनों की।" इसके बाद वीर बोलते हैं, "खूबसूरत मॉर्निंग, ये खेत ये रेत और सवा शेर और सब।" इसके बाद वीडियो में आपको 'सवा शेर' के करतब देखने को मिल जाएंगे।

बता दें कि 'सवा शेर' (Sawa Sher) उनके घोड़े का नाम है। इस वीडियो को सपना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को कुछ ही घंटो में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और देखते ही देखते सपना की ये वीडियो वायरल हो रही है। फैंस उनकी इस वीडियो पर अपने रिएक्शन सपना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दे रहे हैं। सपना के इस पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजीस की लाइन लगा दी है। वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सपना के 'रेल की भांभीरी', 'विदाई' और 'पतली कमर' जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं, जिसे डांसिंग क्वीन के फैंस ने काफी पसंद भी किया है। 

Tags:    

Similar News