ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ एक छत के नीचे रहेंगे, अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक साथ घर में रहने वाले हैं।;
Hrithik Roshan: बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक रोशन अपनी अपकमिंग फिल्मों के अलावा पर्सनल जिंदगी के चलते भी चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों एक्टर को उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ हर जगह स्पॉट किया जाता है। हाल ही में खुलासा हुआ था कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक वीडियो में ऋतिक ने बताया था कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कैसे डिनर डेट और वैकेश्न की प्लानिंग करते हैं।
ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड के साथ रहेंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक साथ मन्नत में रहने का विचार बना रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ऋतिक-सबा मुंबई के मन्नत अपार्टमेंट में एक साथ लिव-इन रिलेशन में रहने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं। इस बिल्डिंग के दो टॉप फ्लोर्स रेनोवेट किए जा रहे हैं। खबरें है कि दोनों जल्द ही अपार्टमेंट में शिफ्ट करने वाले हैं। कपल जल्द ही इन फ्लोर्स में शिफ्ट हो जाएंगे। इस अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है।
बता दें कि अभिनेता की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह दीपिका पादुकोण की फाइटर की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार ऋतिक रोशन पहली बार दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा भी उठ चुका है।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म
फाइटर फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता की पर्सनल लाइफ के बारे में तो हर किसी को मालूम है कि उनकी पहली शादी सुजैन खान के साथ हुई थी। दोनों ने तालाक ले लिया था। इसके बाद दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। आज के समय में सुजैन खान, अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। वहीं ऋतिक रोशन भी सुजैन खान को डेट कर रहे हैं।