20 लाख के गाउन में उर्वशी ने बिखेरा जादू तो अनन्या के साड़ी स्टाइल ने लूट ली महफिल, जानिए IIFA 2022 में किसने पहनी सबसे महंगी ड्रेस

कोरोना महामारी के 2 साल बाद IIFA 2022 का समापन शनिवार 4 जून को अबू धाबी में हुआ। इस अवार्ड सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सारा अली खान (Sara Ali Khan), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए।;

Update: 2022-06-06 09:28 GMT

कोरोना महामारी के 2 साल बाद IIFA 2022 का समापन शनिवार 4 जून को अबू धाबी में हुआ। इस अवार्ड सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), सारा अली खान (Sara Ali Khan), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और अन्य कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। बॉलीवुड के ये चमकते सितारे ग्रीन कार्पेट पर टशन दिखाते हुए जलवा बिखेरा।

लेकिन हमेशा की तरह बॉलीवुड हसीनाओं ने बाजी मार ली। अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइलिश अवतार में इन दीवाज ने फैंस को खूब इम्प्रेस किया। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, सारा अली खान और अनन्या पांडे जैसी अभिनेत्रियों ने सबसे महंगे आउटफिट्स पहने। उनके स्टाइलिश कपड़े की भारी कीमत जानकार शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे।

ऐश्वर्या राय

इस अवार्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय ने ब्लैक वेलवेट हैवी एम्ब्रॉएडर्ड ड्रेस पहनी थी जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ड्रेस की कीमत लगभग 2,95,000 रुपये थी। उन्होंने डिजाइनर रोहित बल को चुना था जिसके कलेक्शन की स्टार्टिंग कीमत 1,50,000 रुपये से होती है।

उर्वशी रौतेला

अपने यूनिक और महंगी फैशन सेंस के लिए पॉपुलर उर्वशी रौतेला IIFA 2022 कार्पेट पर बॉडी-हगिंग फर्न अमेटो गाउन में नजर आई थी। इस दौरान एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थीं। रिपोर्ट्स की माने तो उनके स्टाइलिश गाउन की कीमत 20 लाख रुपये थी। एक्ट्रेस अमातो कॉउचर द्वारा स्टाइल फिशशेप गाउन पहनी थी।

सारा अली खान

सारा अली खान ने नॉर्वेजियन डिज़ाइनर क्रिस्टियन एडनेविक के आउटफिट में सुर्खियां बटोरीं। एक्ट्रेस ने एक ट्यूब गाउन पहना था जिसमें क्रिस्टल से बने एक ट्यूल ट्रेल और कोर्सेट चोली थी। सारा के आउटफिट की कीमत 17,500 पाउंड है जो कि इंडियन करेंसी में 16 लाख के आसपास है।

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने मनीष मल्होत्रा ​​​​की कलेक्शन से एक सुंदर हाथीदांत सफेद साड़ी चुनी। रिपोर्ट्स की माने तो इस खूबसूरत साड़ी की कीमत 4,95,000 रुपये है।

डायनी

वहीं इन अभिनेत्रियों के अलावा, अभिनेता फरदीन खान की बेटी डायनी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। 9 साल की बच्ची करीब 90 हजार की ड्रेस में नजर आई थी।

Tags:    

Similar News