Imran Khan: इमरान खान ने बड़े पर्दे पर वापसी के लिए रखी ये शर्त, जानें पूरी कहानी

मशहूर अभिनेता इमरान खान ने लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद हाल ही में फिल्मों में अपनी वापसी को लेकर संकेत दिए हैं। इसके लिए अभिनेता ने एक दिलचस्प शर्त राखी है। आइए जानते हैं क्या है अभिनेता इमरान खान का शर्त...;

Update: 2023-08-05 12:40 GMT

Imran Khan: इमरान खान ने अब्बास टायरवाला द्वारा निर्मित 2008 की रोमांटिक कॉमेडी जाने तू या जाने ना से अपने अभिनय की शुरुआत करने के बाद निखिल आडवाणी की फिल्म कट्टी बट्टी के से ही फिल्मों से विश्राम ले लिया है। हालांकि, अब इमरान ने नए अंदाज में बॉलीवुड में वापसी के संकेत दिए हैं। बता दें कि फैन्स काफी समय से इमरान खान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इमरान खान फिल्मों में वापस आ सकते हैं।

एक्टर ने फैंस के सामने रखी शर्त

एक्ट्रेस जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पर एक फैन ने इमरान खान की वापसी को लेकर कमेंट किया। कमेंट में फैन ने लिखा, जीनत जी ने भी कमबैक कर लिया है पता नहीं मेरा इमरान कब कमबैक करेगा। इसपर इमरान खान ने फैन के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए जवाब दिया, इसके बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। फैन के कमेंट का जबाब देते हुए इमरान खान ने लिखा, चलो अदिति इसे इंटरनेट पर छोड़ दो 1 मिलियन लाइक्स और मैं वापस आऊंगा। इतना ही नहीं इमरान ने जीनत अमान का एक पोस्ट भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने अपनी स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, जीनत जी से नोट्स ले रहा हूं कैसे वापसी करनी है। इसके बाद से ही इमरान खान के फैंस उनकी वापसी को लेकर काफी का उत्साहित हैं।

इमरान खान का फिल्मी करियर

इमरान खान अभिनेता आमिर खान के भतीजे हैं। उन्होंने आमिर की प्रतिष्ठित फिल्म, कयामत से कयामत तक और 1992 की फिल्म जो जीता वही सिकंदर में बचपन का किरदार निभा चुके हैं। बता दें कि इमरान ने मुख्य अभिनेता के रूप में जाने तू या जाने ना से अपने करियर की शुरुआत की, जिसने हाल ही में अपनी रिलीज के 15 साल पूरे किए हैं। इमरान ने सोनम कपूर के साथ 2010 की रोमांटिक कॉमेडी आई हेट लव स्टोरीज, दीपिका पादुकोण के साथ दानिश असलम की 2010 की रोमांटिक कॉमेडी ब्रेक के बाद, कैटरीना कैफ के साथ अली अब्बास जफर की 2011 की रोमांटिक कॉमेडी मेरे ब्रदर की दुल्हन में काम किया है।

Also Read: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani : बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही करण जौहर की फिल्म, ये रहा अब तक का कलेक्शन

Tags:    

Similar News