पहली बार अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ नजर आएं Ishaan Khatter, लोग बोले- जोड़ी अच्छी है
एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) को लेकर खबरें आ रही थी कि वह मलेशियाई मॉडल चांदनी बेन्ज (Chandni Bainz) को पहली बार मुंबई में देखा गया। इस दौरान ईशान चांदनी का हाथ पकड़े हुए नजर आए।;
Ishaan Khatter first public appearance with rumoured girlfriend: एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) को लेकर खबरें आ रही थी कि वह मलेशियाई मॉडल चांदनी बेन्ज (Chandni Bainz) को डेट कर रहे हैं। शुक्रवार को दोनों को (Ishaan Khatter rumoured girlfriend Chandni Bainz) एक साथ पहली बार मुंबई में देखा गया। दोनों एक बिल्डिंग से हाथों में हाथ डालकर बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान पैपरोजी ने दोनों की एक वीडियो शूट कर ली और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी। जिसे देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि चांदनी जब सीढ़ियों से नीचे उतरी तो ईशान ने उसके लिए अपना हाथ बढ़ाया और उनके लिए कार का दरवाज़ा खोला। कार में चांदनी को बैठाने के बाद एक्टर ने पैपराजी को पोज दिए और उन्हें थैंक्स बोला। इस मौके पर चांदनी ने फ्लोरल ब्लू ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं ईशान ने ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में सेमी-फॉर्मल लुक कैरी किया था। कहा जा रहा है कि 21 साल की चांदनी मलेशिया के कुआलालंपुर में एक फैशन मॉडल के रूप में काम करती है और वह एक्टिंग के सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई आई है।
ये बोले यूजर
इस वीडियो को ईशान के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बहुत सुंदर। एक अन्य ने लिखा - “जोड़ी अच्छी है”। एक फैन ने यह भी लिखा, “वह बहुत सुंदर है। वहीं एक यूजर ने लिखा- 'वह अपने भाई की तरह ही जेंटलमैन हैं...'
ईशान खट्टर 'द परफेक्ट कपल' में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान अपनी पहली हॉलीवुड सीरिज 'द परफेक्ट कपल' में नजर आएंगे। यह जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और यह लेखक एलिन हिल्डरब्रांड की इसी नाम की किताब पर आधारित है। इसके अलावा, ईशान के पास पिप्पा भी है। यह ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की बायोपिक है, जिन्होंने 1970 के भारत-पाक युद्ध में लड़ाई लड़ी थी।
ये भी पढ़ें- जब ऋतिक रोशन के साथ Dhoom 2 में Kissing Scene करना ऐश्वर्या राय को पड़ा था भारी