Jacqueline Fernandez ने ED पर लगाए आरोप, कहा- नोरा फतेही की तरह मुझे भी बनाए गवाह

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में बनी ही रहती है। हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में उनका नाम आने से अभिनेत्री मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। अब इस पूरे मामले में उन्होंने अपना पक्ष खुलकर सामने रखा है।;

Update: 2022-08-25 08:19 GMT

Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अपनी फिल्मों को लेकर तो चर्चा में बनी ही रहती है। हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering case) में उनका नाम आने से अभिनेत्री मीडिया की सुर्खियों में आ गई है। ED की ओर से दायर चार्जशीट में भी जैकलीन का नाम शामिल है। लोकप्रिय एक्ट्रेस जैकलीन ने अब इस पूरे मामले में अपना पक्ष खुलकर सामने रखा है।

7 करोड़ के फिक्सड डिपॉजिट पर कही ये बड़ी बात

जैकलीन ने ED द्वारा उनके 7 करोड़ रुपये के फिक्सड डिपॉजिट को अटैच करने पर कहा कि उनके फिक्सड डिपोजीट का किसी भी अपराध से कोई लेना-देना नहीं है। उनके पास ये सुकेश के आने से काफी पहले से ही है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैने अपने मेहनत के पैसों से फिक्सड डिपॉजिट क्रिएट किए है। इनका किसी भी अपराध या सुकेश से कोई संबंध नहीं है।

नोरा को बनाया गवाह मुझे आरोपी

जैकलीन ने ईडी पर दुर्भावाना का आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) और कुछ अन्य सिलेब्स को भी सुकेश ने गिफ्टस देकर ठगा था, लेकिन उनको गवाह बना लिया गया है और मूझे आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि जांच एजेंसी पक्षपात से प्रेरीत होकर जांच कर रही है। एक्ट्रेस ने सुकेश से मिले गिफ्टस को लेकर कहा कि सुकेश उन्हें जबरदस्ती गिफ्टस देता था। जैकलीन को उनके सोर्स के बारे में नहीं पता होता था। अभिनेत्री ने 22 अगस्त को दायर की गई अपिल में लिखा है कि 'मैं खुद ठग सुकेश की जालसाजी की पीडित हूं।' इसलिए ईडी को मानवीय पहलूओं के तहत विचार करना चाहिए। दरअसल ईडी ने जैकलीन की ओर से लगाए गए आरोपो पर कोई जवाब नहीं दिया है।

जैकलीन ने ईडी पर लगाए पक्षपात का आरोप

जैकलीन का मानना है कि वह एक खुद एक पीडित है जो सुकेश का शिकार हो गई है। एक्ट्रेस ने कहा की सुकेश चंद्रशेखर द्वारा मुझे मुर्ख बनाया गया, जिसकी मैं शिकार हो गई। जैकलीन ने ये भी साफ किया कि उन्होंने सुकेश की किसी भी गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने मांग भी की है कि बाकी लोगों की तरह उन्हें भी गवाह बनाय जाए।

Tags:    

Similar News