इस दिन Netflix पर रिलीज होगी Shah Rukh Khan की फिल्म, किंग खान के जन्मदिन पर फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जो उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा।;

Update: 2023-10-30 10:52 GMT

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'जवान' और 'पठान' फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। शाहरुख की 'जवान' पिछले दो महीने से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसी बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है, जो उनके फैंस को जरूर पसंद आएगा।

दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के एक्स पेज से सोमवार को एक ट्वीट किया गया है। जिसमें शाहरुख खान की तस्वीर को शेयर किया गया है। वहीं लिखा गया है कि 3 दिन फोर शाहरुख खान जन्मदिन। इसके बाद से शाहरुख के फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि 'जवान' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स ने 'जवान' के ओटीटी राइट्स पहले ही खरीद लिए थे। इसलिए अब शाहरुख खान के बर्थडे पर नेटफ्लिक्स किंग के फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने की प्लानिंग कर रहा है।

कब है शाहरुख खान का जन्मदिन 

किंग खान 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म 'जवान' को भी इसी दिन रिलीज कर देगा। इसके लिए नेटफ्लिक्स ने तीन दिन पहले काउंटडाउन भी शुरू कर दिया है। शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म को 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने रिलीज के 54 वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 20 लाख का कलेक्शन किया है। इसके अलावा शाहरुख खान की 22 दिसंबर को फिल्म 'डंकी' (Dunki) भी रिलीज होगी। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- तेजस' के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन से परेशान हुईं Kangana Ranaut

Tags:    

Similar News