Jhalak Dikhhla Jaa 10 का आज से हो रहा आगाज, ये पॉपुलर और हॉट टीवी स्टार्स आएंगे नजर, इन प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं Free

झलक दिखला जा डांसिंग शो की शुरुआत लंबे समय के बाद आज से होने वाली है। सेलिब्रिटी डांस शो में टीवी के कई पॉपुलर सितारे अपना कमाल दिखाने वाले हैं। आज दर्शकों का 5 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। झलक दिखला जा 10 के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।;

Update: 2022-09-03 11:22 GMT

Jhalak Dikhhla Jaa 10: झलक दिखला जा डांसिंग शो की शुरुआत लंबे समय के बाद आज से होने वाली है। सेलिब्रिटी डांस शो में टीवी के कई पॉपुलर सितारे अपना कमाल दिखाने वाले हैं। आज दर्शकों का 5 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। झलक दिखला जा 10 के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इस शो में वो सब कुछ होने वाला है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। करण जौहर (Karan Johar), माधुरी दीक्षीत (Madhuri Dixit) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) झलक दिखला जा को जज करने वाले हैं तो वहीं मनीष पॉल होस्ट करते नजर आएंगे।

झलक दिखला जा में ये स्टार आएंगे नजर

कलर्स टीवी पर आने वाला झलक दिखला जा एक पॉपुलर डांस शो है जो आज यानी 3 सितंबर से शुरु होने वाला है। प्रोमो को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। दिलचस्प बात यह होगी कि इस शो में टीवी के कुछ पॉपुलर सितारें एक साथ देखने को मिलेंगे। शो को होस्ट मनीष पोल करने वाले है जो अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने के लिए जाने जाते हैं। इस बार झलक दिखला जा में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निया शर्मा (Nia Sharma), शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), अली असगर (Ali Asghar), फैजल शेख (Faizal Sheikh), पारस कलनावत (Paras Kalnawat), अमृता खानविलकर (Amrita Khanvilkar) जैसे दिग्गज कलाकार अपने डांस का कमाल दिखाने वाले हैं।

कहां देखे झलक दिखला जा शो

जैसा कि आपको पता चल गया है कि आज से झलक दिखला जा सीजन 10 का टीवी पर धमाकेदार आगाज होने वाला है। ऐसे में आप भी शो को देखने के इच्छुक होंगे तो इस शो को शनिवार रविवार शाम 8 बजे से कलर्स चैनल (Colors channel) पर देख पाएंगे। यदि आप इस समय पर शो को नहीं देख पाते है तो आप आसानी से इसे Voot ऐप पर कभी भी देख सकते हैं। इसके अलावा जियो टीवी (Jio TV) पर भी दर्शक झलक दिखला जा 10 को देख पाएंगे। 


Tags:    

Similar News