Jhanvi Kapoor ने Rajkummar Rao को बेचा अपना फ्लैट, कमाया इतने करोड़ का मुनाफा
बॉलीवुड के ज्यादातर फिल्मी सितारे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अलग-अलग जगह इंवेस्ट करते हैं। वहीं कुछ सिलेब्स आए दिन घर बेचते या खरीदते रहते हैं। अब इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने भी कुछ ऐसा ही किया है।;
बॉलीवुड के ज्यादातर फिल्मी सितारे अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अलग-अलग जगह इंवेस्ट करते हैं। वहीं कुछ सिलेब्स आए दिन घर बेचते या खरीदते रहते हैं। अब इंडस्ट्री के लोकप्रिय स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने भी कुछ ऐसा ही किया है। बता दें कि अभिनेता ने अपनी मेहनत की बदौलत बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल किया है। एक्टर की जिंदगी में आज वो लम्हा भी आ गया, जब उन्होंने मुम्बई जैसे शहर में अपना सपनों का घर ले लिया है।
राजकुमार राव ने खरीदा जाह्नवी का फ्लैट
एक्टर राजकुमार राव ने मुम्बई में अपना एक नया अपार्टमेंट खरीद लिया है। इससे भी बड़ी खबर ये है कि अभिनेता ने ये लग्जरी अपार्टमेंट बॉलीवुड की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) से खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव ने जाह्नवी से इस घर को 44 करोड़ रुपये में खरीदा है। जाह्नवी का ये घर 3456 सक्वायर फिट में फैला हुआ है। राजकुमार ने ये घर जाह्नवी से लगभग 1.27 लाख रुपये प्रति सक्वायर फीट के हिसाब से खरीदा है क्योंकि एक्ट्रेस इस घर की मालकिन थी। फिलहाल जाह्नवी ने इस अपार्टमेंट को काफी अच्छे मुनाफे के साथ बेच दिया है।
जाह्नवी कपूर ने कितने में खरीदा था फ्लैट
जानकारी के लिए बता दें कि जाह्नवी ने साल 2020 के दिसंबर महीने में मुम्बई मेें 39 करोड़ रुपये में एक शानदार फ्लैट खरीदा था। हालांकि इसके बाद जाह्नवी काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी। इसके पीछे मुख्य कारण कम उम्र में महंगा फ्लैट लेना था। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने इस अपार्टमेंट को पत्रलेखा और राजकुमार को अच्छी मोटी रक्म में बैच दिया है। अब हर कोई इस लग्जरी फ्लैट की तस्वीरें देखना चाहता है।