कॉमेडी किंग Johnny Lever कभी मिमिक्री करते हुए बेचते थे पेन, Networth जान आप भी हो जाएंगे हैरान
तंगहाली से उदास बैठे जॉनी को एक दिन उनके सिंधी दोस्त ने कहा कि मैं पेन बेचता हूं तुम भी बेचों इससे थोड़ी कमाई हो जाएगी। जॉनी ने पेन बेचना तो शुरू कर दिया, लेकिन वह अपने अलग अंदाज में मिमिक्री करते हुए पेन बेचते थे, जिससे उनकी बाकी सभी की तुलना में काफी अच्छी कमाई हो जाती थी।;
Johnny Lever Birthday Special: जॉनी लिवर बेहद अलग अंदाज में कॉमेडी (comedy) और मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सभी पसंद करते हैं। कॉमेडी किंग का जन्म आज ही के दिन यानी 14 अगस्त 1957 को हुआ था। जॉनी एक गरीब परिवार में जन्मे और मुंबई की एक चॉल में रहते थे। उनके पिता को शराब पीने की आदत थी। साथ ही वो नशा करने के बाद मार-पिटाई भी करते थे। जॉनी बचपन से ही स्कूल से आने के बाद कहीं ना कहीं अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाते थे, जिसके बदले में उनकी एक या दो रुपये की कमाई होती थी।
जॉनी लिवर एक समय बेचते थे पेन
तंगहाली से उदास बैठे जॉनी को एक दिन उनके सिंधी दोस्त ने कहा कि मैं पेन बेचता हूं तुम भी बेचों इससे थोड़ी कमाई हो जाएगी। जॉनी ने पेन बेचना तो शुरू कर दिया, लेकिन वह अपने अलग अंदाज में मिमिक्री करते हुए पेन बेचते थे, जिससे उनकी बाकी सभी की तुलना में काफी अच्छी कमाई हो जाती थी। जॉनी की उम्र जब 18 साल की हुई तो उनके पिता ने हिंदुस्तान लीवर कंपनी में उनकी नौकरी लगवा दी। जॉनी को कॉमेडी शो करना बेहद पसंद था इसलिए वे कभी नौकरी से छुट्टी लेकर भी शो करने चले जाते थे। एक दिन ऐसा हुआ कि उनके पिता जॉनी की इन आदतों से परेशान आकर शो पर एक बड़ा डंडा लेकर उन्हें मारने चले गए। जब उनके पिता ने देखा कि ढाई-तीन हजार लोग से भरा स्टेडियम जॉनी के जोक्स पर हंस रहा है। दरअसल जॉनी के पिता ने पहली बार उनका कोई शो देखा था।
जॉनी लिवर का फिल्मी करियर
गौरतलब है कि जब एक दिन उन्हें उनकी कंपनी में भी स्टैंडअप कॉमेडी (standup comedy) एक कार्यक्रम में करने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने सभी की मिमिक्री बिना नाम लिए की। जॉनी की कॉमेडी से सभी का हंस-हंसकर बूरा हाल हो गया था। इतना ही नहीं यूनियन लीडर ने स्टेज पर चढ़कर कहा कि जिसने सभी की हंसाकर ऐसी-तेसी की है उसका नाम आज से जॉनी लिवर होगा। जॉनी लिवर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपना फिल्मी करियर 1982 में शुरु किया। हालांकि उस समय उन्हें छोटे-छोटे रोल मिलते थे, लेकिन कॉमेडी किंग ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाई। 64 साल की उम्र में भी जॉनी फिल्मों में एक्टिव है। जॉनी की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार जॉनी की नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर है।