DDLJ के इस फोटोशूट को Kajol ने किया याद, बोली- Shah Rukh Khan का कंधा...
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के पोस्टर शूट के लिए शाहरुख खान को काजोल को अपने कंधों पर उठाना पड़ा था। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह इस बात को लेकर चिंतित थी कि शाहरुख यह कैसे करेंगे?;
DDLJ : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (Dilwale Dulhania Le Jayenge) हिंदी सिनेमा की अब तक बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म अपने फैंस का लगातार दिल जीत रही है। इस फिल्म का हर एक सीन फैंस को अब तक याद है। यही वजह है कि जब भी काजोल और शाहरुख खान इस फिल्म के बारे में बात करते हैं तो वह बेहद ध्यान से सुनते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने फिल्म के पोस्टर के लिए शूटिंग की थी। इस पोस्टर में शाहरुख ने उन्हें अपने कंधे पर उठाया था। दरअसल, एक शो के दौरान काजोल को कुछ फोटो दिखाई गईं और उन तस्वीरों को देखकर उनके मन में जो आता है उसे व्यक्त करना था। इनमें से एक 'डीडीएलजे' का पोस्टर भी दिखाया गया। काजोल ने इसे देखकर कहा कि उनके दिमाग में पहली बात यह आती है कि वह उस स्थिति में कैसे पहुंचीं। उन्होंने आगे याद करते हुए कहा, 'उन्हें बुरा लग रहा था कि शाहरुख को उन्हें कंधे पर उठाना पड़ा (एक तो बेचारा शाहरुख खड़ा है, कंधे पर उठाके.. मुझे बुरा लग रहा था, उसके लिए....') लेकिन फोटो शूट के टाइम पर शाहरुख ने काजोल से कहा था कि चिंता मत करो। मैं strong हूं।'
स्टूडियो में हुआ था शूट
एक्ट्रेस ने आगे याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने यह शूट किया था तब वे फोटोग्राफर गौतम राजाध्यक्ष के स्टूडियो में थे। काजोल ने ये भी कहा कि शाहरुख ने प्यार से उन्हें अपने कंधे पर बिठाया और उन्होंने उन्हें बिल्कुल भी भारी महसूस नहीं कराया। उन्होंने मजाक में कहा कि पोस्टर में तो वह बेहद अच्चा लग रहा है, हालांकि बाद में उनका कंधा जरूर जम गया होगा।
इन फिल्मों में साथ नजर आएं शाहरुख और काजोल
बता दें कि डीडीएलजे के अलावा शाहरुख और काजोल फिल्म 'बाजीगर', 'करण अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्मों में साथ नजर आएं।
ये भी पढ़ें- Karishma Kapoor और सोनाली बेंद्रे 14 साल बाद फिर दिखीं साथ