पॉपुलर एक्ट्रेस Kanishka Soni ने की खुद से शादी, कहा- मुझे पूरी जिंदगी नहीं चाहिए कोई मर्द...

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने सोलोगैमी की राह पर चलते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) के जरिए सुचना दी कि उन्होंने अपने आप से शादी कर ली है। दिया और बाती शो की फेम कनिष्का भी खुद से शादी रचाने वाली लड़कियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।;

Update: 2022-08-17 06:23 GMT

Kanishka Soni Sologamy Marriage: टीवी के सीरियल 'दिया और बाती' (Diya Aur Baati) से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) की एक पोस्ट से हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल वर्तमान समय में खुद से शादी करने का कॉन्सेप्ट (concept) दुनिया भर में काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोलोगैमी (Sologamy) को अपनाते हुए कुछ महीने पहले ही गुजरात की क्षमा बिंदु (Kshama Bindu) ने खुद से शादी की थी। इसके बाद वो मीडिया की सुर्खियों में भी आ गई थी। अब ऐसा ही कुछ कनिष्का ने भी किया है।


कनिष्का सोनी ने रचाई खुद से शादी

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने सोलोगैमी की राह पर चलते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram post) के जरिए सुचना दी कि उन्होंने अपने आप से शादी कर ली है। दिया और बाती शो की फेम कनिष्का भी खुद से शादी रचाने वाली लड़कियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। अभिनेत्री ने एक पोस्ट कुछ दिन पहले ही शेयर की थी। इस फोटो में कनिष्का मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए नजर आई। कनिष्का ने अपनी शादी की जानकारी एक पोस्ट के जरिए 16 अगस्त को दी है। बता दें कि एक्ट्रेस ने दिया और बाती, पवित्र रिश्ता, सावधान इंडिया जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।

कनिष्का सोनी की पोस्ट से फैंस हुए हैरान

कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया की अपनी पोस्ट के कैप्सन में लिखा कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है, वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी और का साहरा नहीं लेना चाहती है। कनिष्का ने आगे लिखा जिससे मैं प्यार करती हूं, वो इंसान मैं खुद ही हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझसे सभी पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, उन्होंने कहा कि मुझे कभी भी किसी मर्द की जरुरत नहीं है। कनिष्का ने आगे लिखा कि 'मैं अकेली काफी खुश हूं और अपने गिटार के साथ अच्छा जीवन बिता रही हूं'। 'मैं देवी हूं, शिवा और शक्ति सब मेरे अंदर हैं, शुक्रिया।'


Tags:    

Similar News