कपिल शर्मा ने अपने शो पर हिमेश रेशमिया का उड़ाया मजाक, बोले- नेहा से ज्याद रोते हैं...
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमे देखा जा सकता है कि कपिल के अगले मेहमान इंडियन आइडल के जज होने वाले हैं। कपिल हिमेश रेशमिया के रोने पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हैं।;
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो का नया सीजन हाल ही में शुरू हुआ। इसके बाद से ही उनके शो पर एक के बाद एक बड़े स्टार अपनी फिल्म प्रमोट करने आ रहे हैं। सोनी टीवी के अधिकारिक अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इसमे देखा जा सकता है कि कपिल के शो में एक नहीं, बल्कि तीन सिंगर आने वाले हैं। दरअसल कपिल के शो पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) और विशाल दादलानी (Vishal Dadlani) नजर आने वाले हैं।
कपिल ने किया जमकर मजाक
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा तीनों सिंगर के साथ जमकर हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। कपिल ने इंडियन आइडल (Indian Idol) के जजेज के आते ही उनका जोर-शोर से स्वागत किया। कपिल कहते है कि 'मैं गर्व के साथ बताना चाहाता हूं कि ये तीनों भारत सरकार के पद्मश्री से चूक गए।' कपिल की इस बात को सुनते ही सभी हंसने लगते हैं।
कपिल ने हिमेश रेशमिया को कहा कुछ ऐसा
कपिल जोक्स मारते हुए कह देते है कि 'मैने टीवी पर देखा है, नेहा से ज्यादा हिमेश रोते नजर आते हैं।' कॉमेडी शो के मंच पर जबरदस्त हंसी का माहौल था। इतने में ही कपिल ने एक किस्सा नेहा कक्कड़ से जुड़ा बताया। कपिल कहते है कि इंडियन आइडल के सेट पर नेहा अपने पति रोहन का फोटो सामने रखती है। इसके जवाब में नेहा भी मजेदार बात शेयर करते हुए कहती है क्योंकि फोटो से उन्हें याद रहता है कि वो शादीशुदा हैं और उन्हें इधर-उधर नहीं देखना है। कपिल शर्मा और इंडियन आइडल के जजेज के बीच की बातचीत ने हर किसी को हंसाने पर मजबूर कर दिया। इस प्रोमो को देखने के बाद एक बात साफ हो जाती है कि प्रोमो इतना बेहतरीन है तो एपिसोड भी अच्छा ही होने वाला है।